ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 15 Finale : रश्मि देसाई ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस कर लगाई आग, देखें - salman khan

Bigg Boss 15 से बाहर हुईं रश्मि देसाई फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाली हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भिगती हुई साड़ी में रोमांटिक सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने हुस्न से कहर बरपा रही हैं.

Rashami Desai
रश्मि देसाई
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:44 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 15 का रविवार (30 जनवरी) को फिनाले है. शो के फिनाले की शाम सज चुकी है और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और टीवी कलाकारों की डांस परफॉर्मेंस फिनाले की रात देखने को मिलेगी. इस बीच शो से बाहर हुईं रश्मि देसाई भी फिनाले में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आएंगी.

कलर्स चैनल बिग बॉस 15 फिनाले की झलक बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. अब इस कड़ी में फिनाले का एक और प्रोमो आया है, जिसमें रश्मि देसाई पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने हुस्न से कहर बरपा रही हैं. काली साड़ी में भीगती हुईं नाच रहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के सेट पर अपने लटके-झटकों से आग लगा रही हैं.

वहीं, इस वीडियो में राखी सावंत भी पति रितेश संग परफॉर्म करती दिख रही हैं. साथ ही राजीव अदातिया भी 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' सॉन्ग पर झूम रहे हैं.

बता दें, शो में अब बस चार कंटेस्टेंट्स (शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश) ही बचे हैं. आज रात शो को 15वां विनर तेजस्वी प्रकाश के रूप में मिलने जा रहा है. बता दें, रश्मि देसाई हाल ही में शो से बेघर हुई हैं.

इससे पहले सलमान खान और शहनाज गिल का वीडियो चैनल ने शेयर किया था, जिसमें शहनाज गिल ने सलमान खान को उनके सिंगल होने पर छेड़ा था.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15: सलमान खान नहीं हैं सिंगल, शहनाज गिल के सामने खुली 'भाई' की पोल, देखें वीडियो

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 15 का रविवार (30 जनवरी) को फिनाले है. शो के फिनाले की शाम सज चुकी है और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और टीवी कलाकारों की डांस परफॉर्मेंस फिनाले की रात देखने को मिलेगी. इस बीच शो से बाहर हुईं रश्मि देसाई भी फिनाले में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आएंगी.

कलर्स चैनल बिग बॉस 15 फिनाले की झलक बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. अब इस कड़ी में फिनाले का एक और प्रोमो आया है, जिसमें रश्मि देसाई पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने हुस्न से कहर बरपा रही हैं. काली साड़ी में भीगती हुईं नाच रहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के सेट पर अपने लटके-झटकों से आग लगा रही हैं.

वहीं, इस वीडियो में राखी सावंत भी पति रितेश संग परफॉर्म करती दिख रही हैं. साथ ही राजीव अदातिया भी 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' सॉन्ग पर झूम रहे हैं.

बता दें, शो में अब बस चार कंटेस्टेंट्स (शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश) ही बचे हैं. आज रात शो को 15वां विनर तेजस्वी प्रकाश के रूप में मिलने जा रहा है. बता दें, रश्मि देसाई हाल ही में शो से बेघर हुई हैं.

इससे पहले सलमान खान और शहनाज गिल का वीडियो चैनल ने शेयर किया था, जिसमें शहनाज गिल ने सलमान खान को उनके सिंगल होने पर छेड़ा था.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15: सलमान खान नहीं हैं सिंगल, शहनाज गिल के सामने खुली 'भाई' की पोल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.