मुंबई : 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट राखी सावंत ने रियलिटी शो के हाल ही में समाप्त हुए सीजन के साथी घर के सदस्यों (हाउसमेट्स) के साथ वाली तस्वीरें साझा की हैं. राखी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, विंदू दारा सिंह, जान कुमार सानू, सोनाली फोगाट और राहुल महाजन को शानदार समय बिताते देखा जा सकता है. राखी ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट के लिए पार्टी रखी थी.
एक चैलेंजर के तौर पर सीजन 14 में प्रवेश करने वाली राखी तस्वीर में एक शानदार काले प्लंज-नेक बॉडीकॉन टॉप के साथ शानदार पैंट पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वह ब्लैक बूट्स पहने हुई हैं.
पढ़ें : राखी सावंत और उनकी मां ने सलमान खान को मदद के लिए धन्यवाद दिया
उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैशटैग1522 हैशटैगबीबी14'
राखी इस सीजन के शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं. उन्होंने 14 लाख रुपये का ब्रीफकेस स्वीकार करते हुए ग्रैंड फिनाले में शो छोड़ दिया.
शो खत्म होने के बाद अभिनेत्री एवं डांसर ने कहा कि वह अपनी मां जया सावंत के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, जो अस्पताल में कैंसर से जूझ रही हैं. राखी ने अपने प्रशंसकों से उनकी मां की सलामती की दुआ करने की अपील भी की है.
पढ़ें : वेब शो 'तांडव' में देवी-देवताओं के अपमान पर अमेजन का माफीनामा
राखी ने अपने डांस नंबर जैसे 'परदेसिया', 'झगड़े' और 'देखता है तू क्या' से लोकप्रियता हासिल की है।
(इनपुट - आईएएनएस)