ETV Bharat / sitara

दुष्ट पिता-पुत्र के रूप में इस टीवी शो में एंट्री करेंगे राजेंद्र चावला और नवीन पंडिता - Shrenu Parekh

राजेंद्र चावला और नवीन पंडिता शो में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे. जो मुख्य किरदार के खिलाफ साजिश रचते नज़र आएंगे.

Rajendra Chawla
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:13 AM IST

मुंबई: अभिनेता राजेंद्र चावला और नवीन पंडिता 'एक भ्रम-सर्वगुण संपन्न' धारावाहिक में पिता-पुत्र के किरदार में नजर आएंगे. वे खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जो श्रेनु पारिख के किरदार के खिलाफ साजिश रचेंगे.

राजेंद्र चावला के पुत्र का किरदार निभाने के बारे में नवीन ने कहा, "मैंने परदे पर कई बार राजेंद्र जी को देखा है और मैं सेट में पहले दिन से ही उनके अभिनय को देखकर हैरान रह गया. उनके साथ उनके बेटे के रूप में स्क्रीन साझा करना मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं."

अपने किरदार के बारे में राजेंद्र चावला ने कहा, "मेरा किरदार अनुपम चोपड़ा एक व्यवसायिक साम्राज्य का प्रबंधक है, जिसे कभी अपने काम का श्रेय नहीं मिला."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए इस भूमिका को लेने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि अनुपम चोपड़ा हर तरह से एक बदमाश है और उसे इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है."

बता दें कि राजेंद्र चावला 'सास बिना ससुराल', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'बहु हमारी रजनीकांत' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

अगर बात की जाए एक्टर नवीन पंडिता की, तो वह जीजी मां, दिल संभल जा जरा और खूब लड़ी मर्दानी जैसे सीरियल कर चुके हैं.

अब इस सीरियल में दोनों सितारों की पिता-पुत्र की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह देखना दिलचस्प होगा.

मुंबई: अभिनेता राजेंद्र चावला और नवीन पंडिता 'एक भ्रम-सर्वगुण संपन्न' धारावाहिक में पिता-पुत्र के किरदार में नजर आएंगे. वे खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जो श्रेनु पारिख के किरदार के खिलाफ साजिश रचेंगे.

राजेंद्र चावला के पुत्र का किरदार निभाने के बारे में नवीन ने कहा, "मैंने परदे पर कई बार राजेंद्र जी को देखा है और मैं सेट में पहले दिन से ही उनके अभिनय को देखकर हैरान रह गया. उनके साथ उनके बेटे के रूप में स्क्रीन साझा करना मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं."

अपने किरदार के बारे में राजेंद्र चावला ने कहा, "मेरा किरदार अनुपम चोपड़ा एक व्यवसायिक साम्राज्य का प्रबंधक है, जिसे कभी अपने काम का श्रेय नहीं मिला."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए इस भूमिका को लेने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि अनुपम चोपड़ा हर तरह से एक बदमाश है और उसे इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है."

बता दें कि राजेंद्र चावला 'सास बिना ससुराल', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'बहु हमारी रजनीकांत' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

अगर बात की जाए एक्टर नवीन पंडिता की, तो वह जीजी मां, दिल संभल जा जरा और खूब लड़ी मर्दानी जैसे सीरियल कर चुके हैं.

अब इस सीरियल में दोनों सितारों की पिता-पुत्र की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह देखना दिलचस्प होगा.

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेता राजेंद्र चावला और नवीन पंडिता 'एक भ्रम-सर्वगुण संपन्न' धारावाहिक में पिता-पुत्र के किरदार में नजर आएंगे. वे खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जो श्रेनु पारिख के किरदार के खिलाफ साजिश रचेंगे. 

राजेंद्र चावला के पुत्र का किरदार निभाने के बारे में नवीन ने कहा, "मैंने परदे पर कई बार राजेंद्र जी को देखा है और मैं सेट में पहले दिन से ही उनके अभिनय को देखकर हैरान रह गया. उनके साथ उनके बेटे के रूप में स्क्रीन साझा करना मेरे लिए बहुत मददगार साबित होगा और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं."

अपने किरदार के बारे में राजेंद्र चावला ने कहा, "मेरा किरदार अनुपम चोपड़ा एक व्यवसायिक साम्राज्य का प्रबंधक है, जिसे कभी अपने काम का श्रेय नहीं मिला."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए इस भूमिका को लेने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि अनुपम चोपड़ा हर तरह से एक बदमाश है और उसे इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं है."

बता दें कि राजेंद्र चावला 'सास बिना ससुराल', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'बहु हमारी रजनीकांत' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे. 

अगर बात की जाए एक्टर नवीन पंडिता की, तो वह जीजी मां, दिल संभल जा जरा और खूब लड़ी मर्दानी जैसे सीरियल कर चुके हैं. 

अब इस सीरियल में दोनों सितारों की पिता-पुत्र की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह देखना दिलचस्प होगा. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.