मुंबई: भारतीय यूट्यूब सेंसेशन प्राजक्ता कोली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के 'डियर क्लास ऑफ 2020' के वर्चुअल ग्रेजुएशन समारोह का एक हिस्सा होंगी.
यूट्यूब द्वारा आयोजित इस वर्चुअल ईवेंट में उन छात्रों को विदाई दी जाएगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण व्यक्तिगत रूप से अपने फेयरवेल में शामिल नहीं हो सकते हैं.
डियर क्लास ऑफ 2020 में भारत का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित प्राजक्ता ने कहा, 'जैसा कि कोविड-19 ने दुनिया भर में साक्षात सभाओं और आयोजनों को प्रभावित किया है, ऐसे में छात्र अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव को यादगार बनाने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं. हालांकि, निश्चित रूप से व्यक्तिगत रूप से इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल न होने का दुख होना जाहिर है, हालांकि यह आयोजन उन तरीकों को भी प्रेरित कर रहा है जिससे लोग नए माध्यम से अपना जश्न मना सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इतने बड़े वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है. इस तरह की वैश्विक पहल और बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व करने में मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा यूट्यूब की कर्जदार रहूंगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- सोनू सूद ने फिर की मदद, 173 प्रवासी मजदूरों को प्लेन से पहुंचाया घर
यूट्यूब ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए लेडी गागा, मलाला यूसुफजई, एलिसिया कीज, जेनिफर लोपेज, सुंदर पिचाई, डेमी लोवाटो, हसन मिन्हाज और टेलर स्विफ्ट जैसे सेलीब्रिटीज को भी सूचीबद्ध किया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)