गुरुग्राम: जानी-मानी फिल्म निर्माता एकता कपूर के की नई वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स-2' पर नया विवाद हो गया है, कुछ एक्स-आर्मी ऑफिसर्स ने गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में सीरीज के अश्लील और अनुचित कंटेंट पर सवाल उठाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
'ट्रिपल एक्स-2' की कहानी आर्मी के जवानों की जिंदगियों पर आधारित है.
वेब सीरीज पर गहरी नाराजगी जताते हुए, मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन (एमडब्ल्यूएफ) के चेयरमैन मेजर टी.सी. राव ने कहा कि आर्मी के जवान देश के लिए अपनी जिंदगी का बलिदान करते हैं, लेकिन सीरीज की निर्माता और निर्देशक ने यह दिखाने की कोशिश की है कि आर्मी के जवान जब सरहद पर सेवा कर रहे होते हैं तो उनकी पत्नियां घर पर दूसरे मर्दों से संबंध बनाती हैं.
उन्होंने कहा, 'यह कंटेंट बहुत ज्यादा आपत्तिजनक है और हमारी आर्म्ड फोर्सेज के मनोबल को भी कम कर सकता है.'
राव ने आगे कहा, 'ट्रिपल एक्स-2 में ऐसे भी सीन्स हैं जहां मिलिट्री जवान की वर्दी, जिस पर अशोक चक्र और ताज का प्रतीक है, उसे फाड़ा जा रहा है. यह हमारी आर्म्ड फोर्सेज और सैनिकों का अपमान है.'
एमडब्ल्यूएफ के सदस्य मेजर एस एन राव कहते हैं, 'हरियाणा जैसे स्टेट में 3.70 लाख से ज्यादा आर्मी के जवान हैं. यह उनका और हमारे जैसे पूर्व आर्मी वालों का अपमान है. अगर एकता वेब सीरीज में से आपत्तिजनक सीन्स नहीं हटाएंगी, तो हम अपना विरोध और कड़ा कर देगें.'
पालम विहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने कंफर्म किया कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है और मामले में अभी जांच चल रही है.
पढ़ें- एकता की सीरीज पर भड़का संत समाज, लगाया भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का आरोप
बता दें कि वेब सीरीज पर इस पूरे विवाद की शुरूआत हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने से हुई थी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)