मुंबई: टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद, निर्माता एकता कपूर ने आगामी वेब शो 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में अभिनेता का पहला लुक साझा किया.
एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के टीजर को पोस्ट किया.
उन्होंने इस टीजर को कैप्शन देते हुए लिखा, "पार्थ आप जल्द स्वस्थ हों, 'कसौटी जिंदगी के' को अपने हीरो का इंतजार है."
- View this post on Instagram
Get well soon Parth! @the_parthsamthaan ‘Kasauti...’ is waiting for its ‘Hero’ ! 🙏🏻❤️
">
टीजर में पार्थ को एक गैंगस्टर अवतार में पेश किया गया, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "पार्थ के विभिन्न रूप. इसका इंतजार है."
एक अन्य ने लिखा, "गैंगस्टर की भूमिका में पार्थ अच्छे लग रहे हैं."
मालूम हो कि बीते दिनों ही 'कसौटी जिंदगी के' से खासा मशहूर हुए अभिनेता पार्थ समथान को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया.
पार्थ ने पोस्ट में लिखा, "मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं. बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं 'सेल्फ क्वारंटीन' में हूं."उन्होंने कहा, "मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनपुट-आईएएनएस