ETV Bharat / sitara

पारस छाबड़ा ने जय भानुशाली के साथ तकरार पर दी सफाई - पारस छाबड़ा जय भानुशाली लड़ाई

रियलिटी वेडिंग शो 'मुझसे शादी करोगे' में जय भानुशाली ने बतौर गेस्ट शिरकत की, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थीं कि पारस और जय के बीच झड़प हो गई है, लेकिन पारस ने इसका बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी जो देखते और सुनते हैं वह पूरा सच नहीं होता.

ETVbharat
पारस छाबड़ा ने जय भानुशाली के साथ तकरार की अफवाहों पर किया बचाव
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:06 PM IST

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा ने रियलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में जय भानुशाली से हुई लड़ाई की खबरों को गलत बताया है.

आने वाले एपिसोड के प्रोमो वीडियो में पारस और जय इस बात को लेकर भिड़ जाते हैं कि वे रियलिटी वेडिंग शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या सोचते हैं. जय एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं.

प्रोमो वीडियो में प्रोजेक्ट के बारे में अपनी भावना का इजहार करते हुए पारस कहते हैं, 'यह प्रोमो है और यह पूरी कहानी नहीं बताता है. यह सिर्फ एपिसोड का एक हिस्सा है जो कि जल्द ही टेलीकास्ट होगा. कभी-कभी आप जो सुनते हैं और देखते हैं वह पूरा सच नहीं होता.'

पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया कुहू का बर्थडे, अबीर और मिष्टी ने दिया सरप्राइज

टीवी स्टार आगे कहते हैं, 'औरतों के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान हैं, मैं कभी भी भद्दे कमेंट नहीं करूंगा जो कि दुख दे. यह मेरा नेचर है. कैमरे के सामने 5 महिलाओं को जानना आसान काम नहीं है. मैं वफादारी में यकीन रखता हू्ं और वो मैंने बिगबॉस में दिखाया है. मैं लोगों से विनती करता हूं कि वे मेरे या एपिसोड के बारे में कोई बात न बनाएं, प्लीज सच जानने के लिए एपिसोड देखिए.'

पारस पर इल्जाम लगा है कि उन्होंने जय को खराब और बेइज्जत करने वाली बातें कहीं.

रियलिटी टीवी में फेम पाने वाले पारस के बारे में शुरू से ही कंट्रोवर्सी और लड़ाई की बातें सामने आती रही हैं. सबसे पहले 'स्प्लिट्सविला' में नजर आए पारस ने वहां भी जमकर लड़ाइयां की थी. खैर, 'बिगबॉस 13' में भी उनका रूप कुछ बिंदास और लड़ाकू किस्म का रहा है.

'मुझसे शादी करोगे' में पारस के साथ 'बिगबॉस 13' की एक और कंटेस्टेंट शहनाज भी शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा ने रियलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' में जय भानुशाली से हुई लड़ाई की खबरों को गलत बताया है.

आने वाले एपिसोड के प्रोमो वीडियो में पारस और जय इस बात को लेकर भिड़ जाते हैं कि वे रियलिटी वेडिंग शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या सोचते हैं. जय एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं.

प्रोमो वीडियो में प्रोजेक्ट के बारे में अपनी भावना का इजहार करते हुए पारस कहते हैं, 'यह प्रोमो है और यह पूरी कहानी नहीं बताता है. यह सिर्फ एपिसोड का एक हिस्सा है जो कि जल्द ही टेलीकास्ट होगा. कभी-कभी आप जो सुनते हैं और देखते हैं वह पूरा सच नहीं होता.'

पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया कुहू का बर्थडे, अबीर और मिष्टी ने दिया सरप्राइज

टीवी स्टार आगे कहते हैं, 'औरतों के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान हैं, मैं कभी भी भद्दे कमेंट नहीं करूंगा जो कि दुख दे. यह मेरा नेचर है. कैमरे के सामने 5 महिलाओं को जानना आसान काम नहीं है. मैं वफादारी में यकीन रखता हू्ं और वो मैंने बिगबॉस में दिखाया है. मैं लोगों से विनती करता हूं कि वे मेरे या एपिसोड के बारे में कोई बात न बनाएं, प्लीज सच जानने के लिए एपिसोड देखिए.'

पारस पर इल्जाम लगा है कि उन्होंने जय को खराब और बेइज्जत करने वाली बातें कहीं.

रियलिटी टीवी में फेम पाने वाले पारस के बारे में शुरू से ही कंट्रोवर्सी और लड़ाई की बातें सामने आती रही हैं. सबसे पहले 'स्प्लिट्सविला' में नजर आए पारस ने वहां भी जमकर लड़ाइयां की थी. खैर, 'बिगबॉस 13' में भी उनका रूप कुछ बिंदास और लड़ाकू किस्म का रहा है.

'मुझसे शादी करोगे' में पारस के साथ 'बिगबॉस 13' की एक और कंटेस्टेंट शहनाज भी शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.