हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) इन दिनों पति और टीवी अभिनेता करण मेहरा (Karan Mehra) संग विवादों के चलते सुर्खियों में हैं. इस पर एक्ट्रेस ने अब एक भावुक पोस्ट डाला है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि वह अवरोधों की जंजीर से बाहर निकल गई हैं. गौरतलब है कि बीती 1 एक जून को निशा ने पति करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस निशा रावल का पति करण मेहरा पर मारपीट और जानबूझ कर प्रताड़ित करने का आरोप है. अब निशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर बताया है कि वह इन सब पर कैसे काम करी हैं.
इस पोस्ट के साथ निशा रावल ने अपनी एक गोल्डन ड्रेस में फोटो भी साझा की है. इस तस्वीर से निशा ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वह कैसे सकारात्मक होकर कठिनाइयों का सामना कर रही हैं और कैसे उनसे निपट रही हैं. इस तस्वीर के साथ निशा लिखती हैं..
'मैं उस दरवाजें से बाहर निकल चुकी हूं, जिसमें अवरोधों की जंजीरों ने मुझे जकड़ा हुआ था, पुरानी निशा को पीछे नहीं छोड़ा है, बस खुद को अपने नए कंधों पर ढो लिया है, जिसकी ताकत का मुझे पहले एहसास नहीं था, मैं अपने मन, शरीर और आत्मा को धन्यवाद करती हूं, क्योंकि इन्होंने मेरा कभी साथ नहीं छोड़ा, मैं जीवनभर के लिए खुद की ही बेस्टी हूं.'
ये भी पढे़ं : स्विमिंग पूल में लहराई 'नागिन' एक्ट्रेस सुरभि चंदना, तस्वीरें देख छूट रहा पसीना
गौरतलब है कि निशा रावल ने एक्टर करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को धर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी वाले दिन ही करण को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लीड एक्टर रह चुके करण ने पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था पत्नी ने जो घाव दिखाए हैं वह उनके खुद के द्वारा लगाए हुए हैं. करण का पत्नी पर आरोप है कि मोटा गुजारा भत्ता लेने के लिए उन्होंने शिकायत दर्ज कराई गई थी.
बता दें, बीती 31 मई की रात 11 बजे कोरेगांव पुलिस एक्ट्रेस की शिकायत पर उनके घर पहुंची थी और दोनों को थाने ले आई थी. निशा ने अपने बयान में तब कहा था, 'वह परेशान होकर बाहर चले गए और उसके बाद उन्होंने मेरा सिर पकड़कर दीवार में दे मारा, फिर मुझे इसका एहसास हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ और मैंने पुलिस को फोन कर इसकी शिकायत कर दी.'
ये भी पढे़ं : शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार ने दी पुरुष हॉकी टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई