मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान हर कोई मुश्किलों का सामना कर रहा है. पैसा आने का हर जरिया बंद हो जाने से लोग तंगी के शिकार होते जा रहे हैं.
टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इन दिनों पूरी तरह से बंद पड़ी है. जिसके कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं और काफी लोग किसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं.
हाल ही में टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने तंगी से डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. सभी निर्माताओं से अभिनेताओं और तकनीशियनों का बकाया चुकाने की अपील कर रहे हैं जो लंबे समय से पेंडिंग में हैं.
'नागिन 4' अभिनेत्री निया शर्मा भी इस खबर को सुनने के बाद सदमे में है और उन्होंने कलाकारों की दुर्दशा के बारे में एक लंबा पोस्ट लिखा है जो लॉकडाउन के दौरान देखी जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
निया ने बताया कि मनमीत ही नहीं बल्कि बहुत से लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं.
निया शर्मा ने लिखा, 'मैं उन्हें जानती नहीं थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी खुदकुशी की खबर झकझोर देने वाली है. हालांकि इससे प्रवासी मजदूर भी घिरे हुए हैं, जिनके बारे में हम रोजाना न्यूज में देखते हैं. लेकिन क्या वह सिर्फ अकेले थे जो इस सिचुएशन से गुजर रहे थे? नहीं. हर व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. मैं अपने ऐसे बहुत से एक्टर दोस्तों को जानती हूं जिन्हें पिछले 1 साल या इससे अधिक वक्त से पेमेंट नहीं मिली है, सैलरी नहीं मिली है. उन्हें किराया और ईएमआई देनी है, जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस साल भी काम ठप है और यह कब तक रहेगा, कुछ पता नहीं. कहीं न कहीं, सभी अपना धैर्य खो रहे हैं. मुझे पता है कि प्रोड्यूसर्स को और भी बड़े रिस्क और परेशानियों से जूझना पड़ता है. लेकिन कोई स्पष्टता नहीं है कि इंडस्ट्री जल्द ही काम पर लौट जाएगी.'
निया शर्मा ने आगे लिखा, 'इसलिए अपने दोस्तों, शुभचिंतकों और दिहाड़ी मजदूरों की तरफ से मैं विनती करना चाहूंगी कि उनके बकाया पैसों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. खासकर ऐसे वक्त में जब उन्हें इसकी सख्त जरूरत हो और ताकि हम आने वाले दिनों खुदकुशी के और मामले न देखें. मैं एक दिन आर्थिक रूप से इतनी मजबूत होना चाहती हूं कि मैं खुद आसपास के लोगों की मदद कर सकूं.'
बता दें मनमीत ग्रेवाल ने 'आदत से मज़बूर' और 'कुलदीपक' जैसे टीवी शो में काम किया, उन्होंने शुक्रवार रात अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी पत्नी ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया कि वह बकाया भुगतान और कोई काम नहीं होने के कारण तनाव में थे.