मुंबई: अभिनेता नीरज कबि और अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी आने वाली वेब सीरीज 'ताज महल 1989' में दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा के साथ नजर आएंगे.
इस वेब सीरीज की कहानी में प्यार, दोस्ती के साथ राजनीति का भी तड़का है.
नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली इस वेब सीरीज में अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन, शीरी सेरवानी, मिहिर आहुजा और वसुंधरा सिंह राजपूत ने भी अहम रोल निभाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'हिचकी' निर्देशक के वेब शो में शामिल होंगे महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल
इस साल रिलीज हुई नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज में 'ताज महल 1989' का तीसरा नंबर है, इससे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्मित 'घोस्ट स्टोरीज' को रिलीज किया था, नए साल के मौके पर रिलीज हुई सीरीज में जान्हवी कपूर अहम किरदार में थीं.
उसके बाद नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज 'जमताड़ा' रिलीज हुई जो कि काफी पॉपुलर हो रही है. जमताड़ा में झारखंड के एक छोटे से इलाके जमताड़ा की कहानी दिखाई गई है जहां पर साइबर क्राइम का अड्डा है. कमाल की स्टोरीलाइन और एक्टिंग सीरीज को मजेदार बना देती है.
और इसके बाद 'ताज महल 1989' में भी रोमांस के साथ थ्रिलर का तड़का लगाया गया है.
इनपुट्स- आईएएनएस