मुंबई : टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार इन दिनों कोरोना की चपेट में है.
मोहिना के साथ घर के 21 लोगों में महामारी का संक्रमण फैल गया है. उनका पूरा परिवार ऋषिकेश एम्स में भर्ती है और इस खतरनाक बीमारी से अपनी जंग लड़ रहा है.
हाल ही में मोहिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया.
जिसमें वह फैन्स को अपने सेहत के बारे में बता रही हैं. इस दौरान मोहिना की आंखें भी भर गईं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि इस वीडियो में यह बात भी सामने आती है कि मोहिना इस बात को लेकर चिंतित हैं कि छह दिन हो चुके हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव नहीं आई है.
लाइव चैट के दौरान मोहिना बताती हैं कि, "सबसे पहले मेरी सास को बुखार हुआ, उसके अगले दिन मेरी तबियत बिगड़ी, लेकिन जब हमने टेस्ट करवाया, तो कोरोना नेगेटिव था. जिसके बाद हमें लगा कि यह मौसम के बदलाव के कारण हो रहा है. हालांकि, जब मेरी सास का बुखार नहीं उतरा और हमनें दोबारा टेस्ट करवाया, तो इस बार कोरोना पॉजिटिव आया. इसके बाद फैमिली के बाकी सदस्यों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया और सभी की जांच भी की गई. ज्यादातर सदस्यों का रिजल्ट पॉजिटिव आया और सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया."
इस दौरान मोहिना ने अपना अनुभव साझा किया. इसी बीच एक्टर गौरव भी उनसे जुड़ गए. अपने दोस्त को देखकर मोहिना भावुक हो गईं. जब गौरव ने इसकी वजह पूछी तो मोहिना ने बताया कि यह उन्हें देखने के बाद निकले खुशी के आंसू हैं.
मोहिना के मुताबिक, जब उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया तो वह डर गई थीं और दिमागी रूप से परेशान हो गईं थीं. हालांकि, वह सलाह देती हैं कि किसी को इससे नहीं डरना चाहिए.
पढ़ें : यूएई में एक बार फिर रिलीज होगी 'गुड न्यूज़' और 'ड्रीम गर्ल'
उन्होंने लोगों से कहा कि किसी को भी हल्के-फुल्के लक्षण दिखें तो वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अच्छे काम करने के लिए भी कहा.
बता दें कि, मोहिना कुमारी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू हैं. उन्होंने 'यह रिश्ता क्या कहलाता है', 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के अलावा कई और टीवी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. हालांकि अक्टबूर 2019 में शादी के बाद से ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है.