ETV Bharat / sitara

'मिर्जापुर 2' इस दिन होगी रिलीज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा - मिर्जापुर सीरीज सीजन 2

'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट पर काफी बवाल मच रहा है इसी बीच हालिया रिपोर्ट्स आई हैं कि सुपरहिट सीरीज का दूसरा सीजन 25 नवंबर, 2020 को रिलीज होने जा रहा है, हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.

ETVbharat
'मिर्जापुर 2' इस दिन होगी रिलीज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:13 PM IST

मुंबईः अली फजल, पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और दिव्येन्दु शर्मा स्टारर अमेजन प्राइम की सुपरहिट हिंदी सीरीज 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है.

इसी कड़ी में फैंस अक्सर रिलीज डेट का खुलासा करने के लिए निर्माताओं से सवाल करते रहते हैं. हालांकि साल के शुरूआत में सामने आए प्रोमो में यह बात तो साफ हो गई थी कि 'मिर्जापुर 2' इसी साल के अंत में रिलीज होगी.

कुछ रिपोर्ट्स थी कि दूसरा सीजन दिसबंर के अंत में स्ट्रीम होगा, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिर्जापुर का नया सीजन 25 नवंबर, 2020 को रिलीज होने वाला है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है.

बीते दिनों अमेजन ने अपने एक नए प्रोजेक्ट का प्रोमो रिलीज किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने यह कहना शुरू कर दिया कि वे तब तक एंटरटेनमेंट कंपनी की कोई भी फिल्म या सीरीज नहीं देखेंगे जब तक कि 'मिर्जापुर 2' रिलीज न हो जाए.

नई सीरीज के प्रोमो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#बॉयकॉटप्राइमवीडियो, कोई भी सीरीज मत देखो जब तक ये #मिर्जापुरसीजन2 रिलीज नहीं करते, मजाक बना रखा है यूजर्स की कोई इज्जत ही नहीं है कभी ढंग से जवाब नहीं देंगे कि रिलीज डेट क्या है.'

  • #BoycottPrimeVideo don't watch their any series till they release #MirzapurSeason2 saala mazaak bana rakha hai users ki koi ijaat hi nahi hai kabhi dhang se jawab nahi denge ki release date kya hai

    — Rohit Kumar (@StarRohitKumar) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक ने लिखा, 'मिर्जापुर 2 में बहुत देरी हो रही है और यह अब यह फनी नहीं रहा.'

  • Mizapur 2 is getting too late and it's not funny anymore🤷🏻‍♂️

    — deekshith kanchan (@deekshithkanch3) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'पैरासाइट' देखकर सो गए थे राजामौली, अब हो रहे हैं ट्रोल

सीरीज के दूसरे सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येन्दु अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे.

मुंबईः अली फजल, पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी और दिव्येन्दु शर्मा स्टारर अमेजन प्राइम की सुपरहिट हिंदी सीरीज 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही है.

इसी कड़ी में फैंस अक्सर रिलीज डेट का खुलासा करने के लिए निर्माताओं से सवाल करते रहते हैं. हालांकि साल के शुरूआत में सामने आए प्रोमो में यह बात तो साफ हो गई थी कि 'मिर्जापुर 2' इसी साल के अंत में रिलीज होगी.

कुछ रिपोर्ट्स थी कि दूसरा सीजन दिसबंर के अंत में स्ट्रीम होगा, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिर्जापुर का नया सीजन 25 नवंबर, 2020 को रिलीज होने वाला है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है.

बीते दिनों अमेजन ने अपने एक नए प्रोजेक्ट का प्रोमो रिलीज किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने यह कहना शुरू कर दिया कि वे तब तक एंटरटेनमेंट कंपनी की कोई भी फिल्म या सीरीज नहीं देखेंगे जब तक कि 'मिर्जापुर 2' रिलीज न हो जाए.

नई सीरीज के प्रोमो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#बॉयकॉटप्राइमवीडियो, कोई भी सीरीज मत देखो जब तक ये #मिर्जापुरसीजन2 रिलीज नहीं करते, मजाक बना रखा है यूजर्स की कोई इज्जत ही नहीं है कभी ढंग से जवाब नहीं देंगे कि रिलीज डेट क्या है.'

  • #BoycottPrimeVideo don't watch their any series till they release #MirzapurSeason2 saala mazaak bana rakha hai users ki koi ijaat hi nahi hai kabhi dhang se jawab nahi denge ki release date kya hai

    — Rohit Kumar (@StarRohitKumar) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक ने लिखा, 'मिर्जापुर 2 में बहुत देरी हो रही है और यह अब यह फनी नहीं रहा.'

  • Mizapur 2 is getting too late and it's not funny anymore🤷🏻‍♂️

    — deekshith kanchan (@deekshithkanch3) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- 'पैरासाइट' देखकर सो गए थे राजामौली, अब हो रहे हैं ट्रोल

सीरीज के दूसरे सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येन्दु अपने किरदारों को फिर से निभाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.