मुंबई : अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि वह वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन में काम करने के लिए उत्साहित थीं, लेकिन दूसरा सीजन उनके दिल के ज्यादा करीब है.
मिर्जापुर के पहले भाग में श्वेता ने गोलू गुप्ता का किरदार निभाया था, जहां वह काफी सीधी लड़की की भूमिका में थीं, वहीं दूसरे सीजन में गोलू गुप्ता गैंगस्टर के रुप में नजर आ रही हैं.
श्वेता ने कहा, "जब मैंने मिर्जापुर का पहला एपिसोड पढ़ा, तो मुझे किरदारों को लेकर बहुत जिज्ञासा हई. मैं जानना चाहती थी कि उनकी दुनिया में क्या हो रहा है, वे यह सब क्यों कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं. उस पहले एपिसोड को पढ़ने के बाद ही मुझे यकिन हो गया कि मैं इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हूं."
श्वेता ने आगे कहा ,"मुझे गोलू के किरदार की क्षमता का पता था. सीजन1 में आप किरदार का एक पक्ष देख रहे हैं वहीं सीजन 2 में अलग ही रूप देखने को मिलता है. सीजन 2 में गोलू बहुत हेडस्ट्रॉन्ग है."
गोलू के किरदार के बारे में बताते हुए श्वेता ने कहा, " मैं सीजन 1 के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन सीजन 2 में गोलू जिस भावनात्मक यात्रा से गुजरती है, उस भावनात्मक यात्रा के कारण सीजन 2 मेरे दिल के करीब है."
पढ़ें : 'सूरज पे मंगल भारी' का गाना 'बसंती' रिलीज, मनोज-करिश्मा ने मचाया धमाल
बता दें, मिर्जापुर के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य किरदार में थे.
उनकी कहानी को इस दूसरे सीजन में आगे बढ़ाया गया है जिसमें कुछ पुराने किरदार अब शो में नहीं हैं. वहीं कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री हुई है. इस बार मिर्जापुर 2 में विजय वर्मा, प्रियांशु चंदौली और ईशा तलवार भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
इनपुट- आईएएनएस