मुंबईः 'मस्का' की टीम ने फिल्म का ट्रेलर गुरूवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. फिल्म में मनीषा कोइराला, जावेद जाफरी, प्रीत कमानी, निकिता दत्ता और शर्ली सेतिया लीड रोल्स में हैं.
ट्रेलर में प्रीत जो कि रूमी के किरदार में हैं, उसे अपनी मां डियाना (मनीषा कोइराला) के लिए पर्फेक्ट मस्का पाव बनाते हुए देखा जा सकता है. रूमी का जन्म मस्कावाला बनकर अपने परिवार की विरासत को संभालने के लिए हुआ है, जो कि है मुंबई का सबसे पुराना ईरानी कैफे रुस्तम बन मस्का.
पढ़ें- 'अंग्रेजी मीडियम' की स्क्रीनिंग में उर्वशी से लेकर रकुल तक शामिल हुए कई सितारे
डियाना एक ठेठ मां है जिसकी जिंदगी उसके बेटे के ही इर्द-गिर्द घूमती है. वह चाहती है कि रूमी अपनी जिम्मेदारियां संभाले और कैफे को चलाए.
लेकिन 21 साल के रूमी के दिमाग में तो सिल्वर स्क्रीन के सपने हैं. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए फैमिली कैफे बेचने का प्लान बनाता है. जिस वजह से उसकी मां उससे नाराज हो जाती है. बाकी का ट्रेलर रूमी की स्ट्रगल और प्यार की कहानी से भरा हुआ है.
'मस्का' को डेब्यू निर्देशक नीरज उधवानी ने निर्देशित किया है. फिल्म में निकिता दत्ता भी अहम रोल निभा रही हैं जो कि दिशा पाटनी की हमशक्ल लगती हैं, उनके अलावा गायिका शर्ली सेतिया भी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म 27 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.