ETV Bharat / sitara

'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री शिखा के घर आई नन्हीं परी, शेयर की फोटो - शिखा सिंह बेटी अलान्या

'ना आना इस देश लाडो' और 'कुमकुम भाग्य' से चर्चा में आईं टीवी अभिनेत्री शिखा सिंह ने एक बेटी को जन्म दिया है. यह गुड न्यूज एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करके दी.

Kumkum Bhagya Shikha Singh becomes mom
Kumkum Bhagya Shikha Singh becomes mom
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:34 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री शिखा सिंह और उनके पति करण शाह के घर किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम अलान्या रखा गया है.

इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बच्ची को सबसे मिलवाया, जिसे पालने में सोते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "बेबी अलान्या आप सभी के प्यार के लिए आपको शुक्रिया कह रही है."

Kumkum Bhagya Shikha Singh becomes mom
PC-Instagram

बच्ची के जन्म से पहले शिखा ने एक नोट साझा किया था.

उन्होंने लिखा था, "जब तुम मेरे अंदर थे तब मैं अकसर सोचा करती थी कि इस दुनिया में तुम क्या बनकर आओगे. हम बस यही दुआ करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो, खुश रहो, ईमानदार और दयावान बनो. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार है."

'ना आना इस देश लाडो' और 'कुमकुम भाग्य' से चर्चा में आईं शिखा ने साल 2016 में करण से शादी की.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेत्री शिखा सिंह और उनके पति करण शाह के घर किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम अलान्या रखा गया है.

इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी बच्ची को सबसे मिलवाया, जिसे पालने में सोते हुए देखा जा सकता है.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "बेबी अलान्या आप सभी के प्यार के लिए आपको शुक्रिया कह रही है."

Kumkum Bhagya Shikha Singh becomes mom
PC-Instagram

बच्ची के जन्म से पहले शिखा ने एक नोट साझा किया था.

उन्होंने लिखा था, "जब तुम मेरे अंदर थे तब मैं अकसर सोचा करती थी कि इस दुनिया में तुम क्या बनकर आओगे. हम बस यही दुआ करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो, खुश रहो, ईमानदार और दयावान बनो. तुमसे मिलने का बेसब्री से इंतजार है."

'ना आना इस देश लाडो' और 'कुमकुम भाग्य' से चर्चा में आईं शिखा ने साल 2016 में करण से शादी की.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.