ETV Bharat / sitara

बिगबॉस 13 : आरती के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर खुश हुए कृष्णा - krushna recognised as brother

फेमस कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक को स्कूली बच्चों ने बिगबॉस 13 के घर में मौजूद आरती सिंह के भाई के तौर पर संबोधित करने पर वह बहुत खुश हुए हैं.

ETVbharat
आरती के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर खुश हुए कृष्णा
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:10 PM IST

मुंबईः कृष्णा अभिषेक लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन हैं, हालांकि उन्हें कुछ स्कूली बच्चों द्वारा बिगबॉस 13 की प्रतिभागी आरती सिंह के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर फक्र महसूस हुआ. गोविंदा के भांजे कृष्णा का कहना है कि वह पल उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

बिगबॉस में करीब चार महीने से रह रहे प्रतिभागियों को शो के एक राउंड यानी फैमिली राउंड के दौरान घरवालों से मिलवाया गया. ऐसे में घर में बंद प्रतिभागियों के लिए भावुक होना लाजिमी था.

ETVbharat
बिगबॉस 13
ऐसा ही एक नजारा कृष्णा और आरती के बीच देखा गया. जब दोनों भाई-बहन बिगबॉस के घर में मिले. कृष्णा ने आरती को बताया कि पूरे घर को उन पर गर्व है, क्योंकि घर में उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी है.

पढ़ें- बिगबॉस 13 : आरती ने किया खुलासा, घर में किया था रेप अटेम्प्ट का सामना

आरती से मिलने के दौरान आंखों में आंसू लिए कृष्णा ने आरती को बताया कि जब वे शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे, तब कुछ स्कूली बच्चों ने उन्हें आरती का भाई कह कर संबोधित किया, जो कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

हाल ही में आरती सिंह ने लक्ष्मी अग्रवाल के सामने अपने जीवन की भयावह घटना का जिक्र किया. आरती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी उन्होंने अपने ही घर में रेप अटेम्प्ट को झेला है.

आरती ने घटना की जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर दिया. बिगबॉस के घर में पड़ने वाले दौरों का संबंध भी उसी घटना से जोड़ा. इस डरावनी सच्चाई को सुनकर कई घरवालों की आंखें नम हो गईं.

इनपुट- आईएएनएस

मुंबईः कृष्णा अभिषेक लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन हैं, हालांकि उन्हें कुछ स्कूली बच्चों द्वारा बिगबॉस 13 की प्रतिभागी आरती सिंह के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर फक्र महसूस हुआ. गोविंदा के भांजे कृष्णा का कहना है कि वह पल उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

बिगबॉस में करीब चार महीने से रह रहे प्रतिभागियों को शो के एक राउंड यानी फैमिली राउंड के दौरान घरवालों से मिलवाया गया. ऐसे में घर में बंद प्रतिभागियों के लिए भावुक होना लाजिमी था.

ETVbharat
बिगबॉस 13
ऐसा ही एक नजारा कृष्णा और आरती के बीच देखा गया. जब दोनों भाई-बहन बिगबॉस के घर में मिले. कृष्णा ने आरती को बताया कि पूरे घर को उन पर गर्व है, क्योंकि घर में उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी है.

पढ़ें- बिगबॉस 13 : आरती ने किया खुलासा, घर में किया था रेप अटेम्प्ट का सामना

आरती से मिलने के दौरान आंखों में आंसू लिए कृष्णा ने आरती को बताया कि जब वे शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे, तब कुछ स्कूली बच्चों ने उन्हें आरती का भाई कह कर संबोधित किया, जो कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

हाल ही में आरती सिंह ने लक्ष्मी अग्रवाल के सामने अपने जीवन की भयावह घटना का जिक्र किया. आरती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी उन्होंने अपने ही घर में रेप अटेम्प्ट को झेला है.

आरती ने घटना की जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर दिया. बिगबॉस के घर में पड़ने वाले दौरों का संबंध भी उसी घटना से जोड़ा. इस डरावनी सच्चाई को सुनकर कई घरवालों की आंखें नम हो गईं.

इनपुट- आईएएनएस

Intro:Body:

बिगबॉस 13 : आरती के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर खुश हुए कृष्णा



फेमस कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक को स्कूली बच्चों ने बिगबॉस 13 के घर में मौजूद आरती सिंह के भाई के तौर पर संबोधित करने पर वह बहुत खुश हुए हैं.



मुंबईः कृष्णा अभिषेक लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन हैं, हालांकि उन्हें कुछ स्कूली बच्चों द्वारा बिगबॉस 13 की प्रतिभागी आरती सिंह के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर फक्र महसूस हुआ. गोविंदा के भांजे कृष्णा का कहना है कि वह पल उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

बिगबॉस में करीब चार महीने से रह रहे प्रतिभागियों को शो के एक राउंड यानी फैमिली राउंड के दौरान घरवालों से मिलवाया गया. ऐसे में घर में बंद प्रतिभागियों के लिए भावुक होना लाजिमी था.

ऐसा ही एक नजारा कृष्णा और आरती के बीच देखा गया. जब दोनों भाई-बहन बिगबॉस के घर में मिले. कृष्णा ने आरती को बताया कि पूरे घर को उन पर गर्व है, क्योंकि घर में उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी है.

आरती से मिलने के दौरान आंखों में आंसू लिए कृष्णा ने आरती को बताया कि जब वे शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे, तब कुछ स्कूली बच्चों ने उन्हें आरती का भाई कह कर संबोधित किया, जो कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.

हाल ही में आरती सिंह ने लक्ष्मी अग्रवाल के सामने अपने जीवन की भयावह घटना का जिक्र किया. आरती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी उन्होंने अपने ही घर में रेप अटेम्प्ट को झेला है.

आरती ने घटना की जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर दिया. बिगबॉस के घर में पड़ने वाले दौरों का संबंध भी उसी घटना से जोड़ा. इस डरावनी सच्चाई को सुनकर कई घरवालों की आंखें नम हो गईं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.