मुंबईः कृष्णा अभिषेक लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन हैं, हालांकि उन्हें कुछ स्कूली बच्चों द्वारा बिगबॉस 13 की प्रतिभागी आरती सिंह के भाई के तौर पर पहचाने जाने पर फक्र महसूस हुआ. गोविंदा के भांजे कृष्णा का कहना है कि वह पल उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.
बिगबॉस में करीब चार महीने से रह रहे प्रतिभागियों को शो के एक राउंड यानी फैमिली राउंड के दौरान घरवालों से मिलवाया गया. ऐसे में घर में बंद प्रतिभागियों के लिए भावुक होना लाजिमी था.
पढ़ें- बिगबॉस 13 : आरती ने किया खुलासा, घर में किया था रेप अटेम्प्ट का सामना
आरती से मिलने के दौरान आंखों में आंसू लिए कृष्णा ने आरती को बताया कि जब वे शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे, तब कुछ स्कूली बच्चों ने उन्हें आरती का भाई कह कर संबोधित किया, जो कि उनकी जिंदगी का सबसे गर्व वाला पल था.
हाल ही में आरती सिंह ने लक्ष्मी अग्रवाल के सामने अपने जीवन की भयावह घटना का जिक्र किया. आरती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी उन्होंने अपने ही घर में रेप अटेम्प्ट को झेला है.
आरती ने घटना की जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर दिया. बिगबॉस के घर में पड़ने वाले दौरों का संबंध भी उसी घटना से जोड़ा. इस डरावनी सच्चाई को सुनकर कई घरवालों की आंखें नम हो गईं.
इनपुट- आईएएनएस