ETV Bharat / sitara

KBC ने किया बच्चन के गौरव को दोबारा परिभाषित! - बिग बी और केबीसी

'केबीसी 11' इस हफ्ते खत्म हो गया और हाल ही में 77 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन की खराब सेहत ने उनके फैंस को परेशान कर दिया और बिग बी के फैंस ने उनके लिए दुआएं की कि वह जल्दी फिर से पहले की तरह फिट हो जाएं और अगले साल भी शो को होस्ट करते हुए नजर आएं.

KBC redefined the Bachchan aura
KBC redefined the Bachchan aura
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:44 AM IST

मुंबईः मजेदार है न, कैसे 'कौन बनेगा करोड़पति'(केबीसी) के सीजन 11 की टैगलाइन वर्चुअल रूप में अमिताभ बच्चन के करियर को परिभाषित करते हैं. अड़े रहो इसका नारा है और यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि सचमें शो के आइकॉनिक होस्ट के 50 सालों का करियर इस शब्द का प्रतीक है.

'केबीसी 11' इस हफ्ते खत्म हो गया और हाल ही में 77 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन की खराब सेहत ने उनके फैंस को परेशान कर दिया और बिग बी के फैंस ने उनके लिए दुआएं की कि वह जल्दी फिर से पहले की तरह फिट हो जाएं और अगले साल भी शो को होस्ट करते हुए नजर आएं.

'केबीसी 11' शुक्रवार को खत्म हो गया और हाल ही में सीनियर बच्चन द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कई तरह के अंदाजे लगने शुरू हो गए. अभिनेता ने ब्लॉग में लिखा, 'मुझे रिटायर होना चाहिए... दिमाग कुछ और सोच रहा हौ और उंगलियां कुछ और... यह मैसेज है.'

पढ़ें- BB13: देवोलीना हुईं घर से बाहर, रश्मि से लिपटकर रोईं और गाया 'ये दोस्ती' वाला गाना

अभिनेता ने यह ब्लॉग 27 और 28 दिसंबर की संध्या पर लिखा, जिसने फैंस के बीच उनके रिटायर्मेंट को लेकर चिंता जाहिर कर दी है.

क्या बिग बी टीवी और सिनेमा से अपने रिटायरमेंट का हिंट दे रहे थे? एक्टर के एक नजदीकी सोर्स ने जल्द ही इस बात को सिरे से खारिज कर दिया, और कहा कि उनका सीधा मतलब यह था कि वह टाइप करते हुए बहुत थक गए हैं- क्योंकि उनका दिन बहुत लंबा था और वर्ड रिटायर का संदर्भ दिन खत्म करने से लेकर था, और सोने जाने के लिए था.

इसके बावजूद, अंदाजे लगाए जा रहे हैं. बहुत से फैंस को लगता है कि बिग बी अपने उसी जोशीले अंदाज में फिल्मों के लिए शूटिंग जारी रखेंगे. फिल्म असाइंमेंट्स ही ऐसी चीज है जो उन्हें सबकुछ के बावजूद अपनी गति से काम करने देती है. क्विज शो के 5 दिन का भारी-भरकम शेड्यूल भी इसकी एक खास वजह हो सकती है.

नोट करने वाली बात यह है कि इन टाइट शेड्यूल के सालों में बिग बी के करियर के सबसे अहम साल रहें हैं. केबीसी ने ही सबकुछ के बाद अभिनेता को आइकॉन के रूप में स्थापित करने की शुरूआत दी, खासकर उस समय जब वह खुद को बॉलीवुड स्टार के रूप में दोबारा स्थापित करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.

पढ़ें- लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खारिज किया ब्राजील के राष्ट्रपति का दावा, अभिनेता पर लगा था अमेजन फायर्स के लिए फंड देने का आरोप

वह साल था 2000. इस साल से पहले अमिताभ बच्चन की 4 फिल्में रिलीज हुईं थीं- 'लाल बादशाह', 'सूर्यवंशम', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'कोहराम'. सभी ने बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज को दोबारा क्रिएट करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओवरएज की वजह से नाकाम रहीं, इनके अलावा भी कई नाकामियों और आलोचनाएं हुईं. जिसके बाद बिग बी ऐसी स्क्रिप्ट तलाश रहे थे जो उन्हें लोगों की नजरों में बॉलीवुड स्टार के रूप में फिर से स्थापित कर दे.

उसी दौरान 'केबीसी' का सीजन 1 हुआ. और कुछ ही हफ्तों में बिग बी का स्टारडम फिर से चमकने लगा. एंग्री यंग मैन अचानक से होम एंटरटेनर बन गए. एक्शन सुपरस्टार से नरम मिजाज क्विजमास्टर की इमेज अभिनेता को खूब भाई और केबीसी ने बिग बी को लोगों की नजरो में सुपरस्टार के साथ-साथ आइकॉन बनने का भी रास्ता दिया.

इसीलिए इंडियन रियलिटी टीवी की खातिर, हम दुआ करते हैं कि बिग बी के रिटायरमेंट की अफवाहें झूठी हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः मजेदार है न, कैसे 'कौन बनेगा करोड़पति'(केबीसी) के सीजन 11 की टैगलाइन वर्चुअल रूप में अमिताभ बच्चन के करियर को परिभाषित करते हैं. अड़े रहो इसका नारा है और यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि सचमें शो के आइकॉनिक होस्ट के 50 सालों का करियर इस शब्द का प्रतीक है.

'केबीसी 11' इस हफ्ते खत्म हो गया और हाल ही में 77 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन की खराब सेहत ने उनके फैंस को परेशान कर दिया और बिग बी के फैंस ने उनके लिए दुआएं की कि वह जल्दी फिर से पहले की तरह फिट हो जाएं और अगले साल भी शो को होस्ट करते हुए नजर आएं.

'केबीसी 11' शुक्रवार को खत्म हो गया और हाल ही में सीनियर बच्चन द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कई तरह के अंदाजे लगने शुरू हो गए. अभिनेता ने ब्लॉग में लिखा, 'मुझे रिटायर होना चाहिए... दिमाग कुछ और सोच रहा हौ और उंगलियां कुछ और... यह मैसेज है.'

पढ़ें- BB13: देवोलीना हुईं घर से बाहर, रश्मि से लिपटकर रोईं और गाया 'ये दोस्ती' वाला गाना

अभिनेता ने यह ब्लॉग 27 और 28 दिसंबर की संध्या पर लिखा, जिसने फैंस के बीच उनके रिटायर्मेंट को लेकर चिंता जाहिर कर दी है.

क्या बिग बी टीवी और सिनेमा से अपने रिटायरमेंट का हिंट दे रहे थे? एक्टर के एक नजदीकी सोर्स ने जल्द ही इस बात को सिरे से खारिज कर दिया, और कहा कि उनका सीधा मतलब यह था कि वह टाइप करते हुए बहुत थक गए हैं- क्योंकि उनका दिन बहुत लंबा था और वर्ड रिटायर का संदर्भ दिन खत्म करने से लेकर था, और सोने जाने के लिए था.

इसके बावजूद, अंदाजे लगाए जा रहे हैं. बहुत से फैंस को लगता है कि बिग बी अपने उसी जोशीले अंदाज में फिल्मों के लिए शूटिंग जारी रखेंगे. फिल्म असाइंमेंट्स ही ऐसी चीज है जो उन्हें सबकुछ के बावजूद अपनी गति से काम करने देती है. क्विज शो के 5 दिन का भारी-भरकम शेड्यूल भी इसकी एक खास वजह हो सकती है.

नोट करने वाली बात यह है कि इन टाइट शेड्यूल के सालों में बिग बी के करियर के सबसे अहम साल रहें हैं. केबीसी ने ही सबकुछ के बाद अभिनेता को आइकॉन के रूप में स्थापित करने की शुरूआत दी, खासकर उस समय जब वह खुद को बॉलीवुड स्टार के रूप में दोबारा स्थापित करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.

पढ़ें- लियोनार्डो डिकैप्रियो ने खारिज किया ब्राजील के राष्ट्रपति का दावा, अभिनेता पर लगा था अमेजन फायर्स के लिए फंड देने का आरोप

वह साल था 2000. इस साल से पहले अमिताभ बच्चन की 4 फिल्में रिलीज हुईं थीं- 'लाल बादशाह', 'सूर्यवंशम', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'कोहराम'. सभी ने बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज को दोबारा क्रिएट करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओवरएज की वजह से नाकाम रहीं, इनके अलावा भी कई नाकामियों और आलोचनाएं हुईं. जिसके बाद बिग बी ऐसी स्क्रिप्ट तलाश रहे थे जो उन्हें लोगों की नजरों में बॉलीवुड स्टार के रूप में फिर से स्थापित कर दे.

उसी दौरान 'केबीसी' का सीजन 1 हुआ. और कुछ ही हफ्तों में बिग बी का स्टारडम फिर से चमकने लगा. एंग्री यंग मैन अचानक से होम एंटरटेनर बन गए. एक्शन सुपरस्टार से नरम मिजाज क्विजमास्टर की इमेज अभिनेता को खूब भाई और केबीसी ने बिग बी को लोगों की नजरो में सुपरस्टार के साथ-साथ आइकॉन बनने का भी रास्ता दिया.

इसीलिए इंडियन रियलिटी टीवी की खातिर, हम दुआ करते हैं कि बिग बी के रिटायरमेंट की अफवाहें झूठी हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

KBC ने कैसे किया बच्चन के गौरव को दोबारा परिभाषित

मुंबईः मजेदार है न, कैसे 'कौन बनेगा करोड़पति'(केबीसी) के सीजन 11 की टैगलाइन वर्चुअल रूप में अमिताभ बच्चन के करियर को परिभाषित करते हैं. अड़े रहो इसका नारा है और यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि सचमें शो के आइकॉनिक होस्ट के 50 सालों का करियर इस शब्द का प्रतीक है.

'केबीसी 11' इस हफ्ते खत्म हो गया और हाल ही में 77 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन की खराब सेहत ने उनके फैंस को परेशान कर दिया और बिग बी के फैंस ने उनके लिए दुआएं की कि वह जल्दी फिर से पहले की तरह फिट हो जाएं और अगले साल भी शो को होस्ट करते हुए नजर आएं.

'केबीसी 11' शुक्रवार को खत्म हो गया और हाल ही में सीनियर बच्चन द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कई तरह के अंदाजे लगने शुरू हो गए. अभिनेता ने ब्लॉग में लिखा, 'मुझे रिटायर होना चाहिए... दिमाग कुछ और सोच रहा हौ और उंगलियां कुछ और... यह मैसेज है.'

अभिनेता ने यह ब्लॉग 27 और 28 दिसंबर की संध्या पर लिखा, जिसने फैंस के बीच उनके रिटायर्मेंट को लेकर चिंता जाहिर कर दी है.

क्या बिग बी टीवी और सिनेमा से अपने रिटायरमेंट का हिंट दे रहे थे? एक्टर के एक नजदीकी सोर्स ने जल्द ही इस बात को सिरे से खारिज कर दिया, और कहा कि उनका सीधा मतलब यह था कि वह टाइप करते हुए बहुत थक गए हैं- क्योंकि उनका दिन बहुत लंबा था और वर्ड रिटायर का संदर्भ दिन खत्म करने से लेकर था, और सोने जाने के लिए था.

इसके बावजूद, अंदाजे लगाए जा रहे हैं. बहुत से फैंस को लगता है कि बिग बी अपने उसी जोशीले अंदाज में फिल्मों के लिए शूटिंग जारी रखेंगे. फिल्म असाइंमेंट्स ही ऐसी चीज है जो उन्हें सबकुछ के बावजूद अपनी गति से काम करने देती है. क्विज शो के 5 दिन का भारी-भरकम शेड्यूल भी इसकी एक खास वजह हो सकती है.

नोट करने वाली बात यह है कि इन टाइट शेड्यूल के सालों में बिग बी के करियर के सबसे अहम साल रहें हैं. केबीसी ने ही सबकुछ के बाद अभिनेता को आइकॉन के रूप में स्थापित करने की शुरूआत दी, खासकर उस समय जब वह खुद को बॉलीवुड स्टार के रूप में दोबारा स्थापित करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे.

वह साल था 2000. इस साल से पहले अमिताभ बच्चन की 4 फिल्में रिलीज हुईं थीं- 'लाल बादशाह', 'सूर्यवंशम', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'कोहराम'. सभी ने बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज को दोबारा क्रिएट करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओवरएज की वजह से नाकाम रहीं, इनके अलावा भी कई नाकामियों और आलोचनाएं हुईं. जिसके बाद बिग बी ऐसी स्क्रिप्ट तलाश रहे थे जो उन्हें लोगों की नजरों में बॉलीवुड स्टार के रूप में फिर से स्थापित कर दे.

उसी दौरान 'केबीसी' का सीजन 1 हुआ. और कुछ ही हफ्तों में बिग बी का स्टारडम फिर से चमकने लगा. एंग्री यंग मैन अचानक से होम एंटरटेनर बन गए. एक्शन सुपरस्टार से नरम मिजाज क्विजमास्टर की इमेज अभिनेता को खूब भाई और केबीसी ने बिग बी को लोगों की नजरो में सुपरस्टार के साथ-साथ आइकॉन बनने का भी रास्ता दिया.

इसीलिए इंडियन रियलिटी टीवी की खातिर, हम दुआ करते हैं कि बिग बी के रिटायरमेंट की अफवाहें झूठी हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.