मुंबई: बिग बॉस 11 की प्रतियोगी हिना खान मौजूदा सीजन में फिर से बिग बॉस के घर पर दिखाई देंगी. हिना की वापसी एक मजेदार टास्क कराने के लिए होगी. सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 13 में हिना तीसरी बार विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगी.
वह मौजूदा सत्र के शीर्ष-10 प्रतियोगियों के लिए एक मजेदार 'एलीट क्लब' चुनौती को आयोजित कराने के लिए तैयार हैं. टास्क के हिस्से के रूप में हिना विभिन्न पहलुओं को देखते हुए यह तय करेंगी कि कौन सा प्रतियोगी 'एलीट क्लब' का हिस्सा बनने के लिए बेहतर होगा.
एक सूत्र ने कहा, 'आज तक लोग हिना को बिग बॉस शो की सबसे मजबूत महिला प्रतियोगियों में से एक के रूप में याद करते हैं. उन्होंने अपने 'शेरखान' व्यक्तित्व के साथ वास्तव में यह साबित किया कि सीजन 11 में उनके जैसा कोई नहीं था.'
सूत्र ने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं है जो 'एलीट क्लब' प्रणाली को उनसे बेहतर समझ सकता है. इसलिए हिना के आने से सभी रोमांचित भी हैं.
पढ़ें- सोनाक्षी ने फैंस से की शरारत, ट्विटर पर शेयर किया फोर्स 2 का बीटीएस वीडियो
हाल ही में सलमान खान ने वीकेंड के वार एपिसोड में शहनाज के व्यवहार से तंग आकर उन्हें ताना मारा था.
चैनल द्वारा जारी किए गए प्रीव्यू प्रोमो में सिद्धार्थ शहनाज को अंदर आने के लिए मनाने जाते दिख रहे हैं. शहनाज फिर से सुनने से इनकार करते दिख रही हैं. इसके बाद सलमान सिद्धार्थ को अंदर बुलाते दिखाई दे रहे हैं.
सलमान उनसे कहते हैं कि शहनाज को बाहर रहने दो. वह गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि 'बदतमीजी की कोई जगह नहीं है इस घर में.'
एक अन्य क्लिप में सलमान शहनाज पर ताना मारते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, 'वह दो साल की नहीं हैं, चार लोग जानने क्या लग गए हैं खुद को कैटरीना कैफ समझने लगी हैं.'
इनपुट- आईएएनएस