ETV Bharat / sitara

Exclusive Interview : 'महाभारत' की वापसी पर बोले 'शकुनी मामा' उर्फ गुफी पेंटल- मैं बहुत खुश हूं.! - शकुनी मामा उर्फ गुफी पेंटल

ईटीवी भारत को दिए हालिया इंटरव्यू में, गुफी पेंटल जो 'महाभारत' में शकुनी के रोल में नजर आए थे, उन्होंने धारावाहिक की वापसी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करने वाले सरकारी कदम की सराहना की जिससे लोग इस संकट के समय में टीवी स्क्रीन से चिपक कर बैठेंगे.

ETVbharat
Exclusive Interview : 'महाभारत' की वापसी पर बोले 'शकुनी मामा' उर्फ गुफी पेंटल- मैं बहुत खुश हूं.!
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 6:48 PM IST

मुंबईः बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' की टीवी स्क्रीन पर वापसी सभी के लिए आइकॉनिक पलों की वापसी जैसा था. ईटीवी भारत से बातचीत में 'शकुनी मामा' उर्फ अभिनेता गुफी पेंटल ने इसे लेकर खुशी जाहिर की.

अभिनेता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, ऐसा लगता है कि घड़ी की सुइयां उल्टी घूमने लगी हैं. लोग मेरा इंटरव्यू लेना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा सीरियल कभी नहीं मरता है और हमेशा कई दिलों पर अपनी छाप छोड़ेगा. इस लॉकडाउन के टाइम में शो काफी मददगार रहेगा. इसमें लोगों को एक साथ रखने की क्षमता है. पूरा दिन भले ही न सही, लेकिन दिन के चार-पांच घंटे तो जरूर लोग घरों में बिताएंगे.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह बहुत सराहनीय है कि सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए ऐसा कदम उठाया.'

अभिनेता ने वर्तमान के सीरियल्स पर भी बातचीत की जिनमें 'ड्रामा' ज्यादा और 'कंटेंट' कम होता है.

'आज के सीरीयल ज्यादा बनावटी हैं और कई दिनों तक चलते रहते हैं. 30 साल पहले बनने वाले धार्मिक सीरियल्स का प्रभाव ज्यादा था.'

सोनाक्षी सिन्हा के 'केबीसी' वाले एपिसोड पर बात करते हुए अभिनेता चौंक गए. उन्होंने कहा, 'मैं शत्रुघ्न सिन्हा को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. उनके पूरे परिवार का नाम 'रामायण' के किरदारों पर रखे गए हैं. उस परिवार की बच्ची हो कर भी वह उत्तर नहीं जानती थी. यह बहुत दुख की बात है.'

अभिनेता लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक कविता भी लिख रहे हैं. हालांकि मुंबई में हालत खराब है, उन्होंने सरकार द्वारा बरती गई सावधानियों की तारीफ की.

पढ़ें- रकुल प्रीत ने दीवार पर उल्टा लटककर पहनी टी-शर्ट, कहा-आप भी ट्राई करो

'महाभारत' अपने जमाने का स्टार था. 1980 से 1990 के दशक पर टीवी स्क्रीन पर किसी का राज था तो सिर्फ 'महाभारत.' यह एपिक ड्रामा दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था और लोग दूसरों के घरों में जा-जाकर यह देखते थे. हर कोई साथ मिलकर इसे देखना पसंद करता था.

मुंबईः बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' की टीवी स्क्रीन पर वापसी सभी के लिए आइकॉनिक पलों की वापसी जैसा था. ईटीवी भारत से बातचीत में 'शकुनी मामा' उर्फ अभिनेता गुफी पेंटल ने इसे लेकर खुशी जाहिर की.

अभिनेता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, ऐसा लगता है कि घड़ी की सुइयां उल्टी घूमने लगी हैं. लोग मेरा इंटरव्यू लेना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा सीरियल कभी नहीं मरता है और हमेशा कई दिलों पर अपनी छाप छोड़ेगा. इस लॉकडाउन के टाइम में शो काफी मददगार रहेगा. इसमें लोगों को एक साथ रखने की क्षमता है. पूरा दिन भले ही न सही, लेकिन दिन के चार-पांच घंटे तो जरूर लोग घरों में बिताएंगे.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'यह बहुत सराहनीय है कि सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए ऐसा कदम उठाया.'

अभिनेता ने वर्तमान के सीरियल्स पर भी बातचीत की जिनमें 'ड्रामा' ज्यादा और 'कंटेंट' कम होता है.

'आज के सीरीयल ज्यादा बनावटी हैं और कई दिनों तक चलते रहते हैं. 30 साल पहले बनने वाले धार्मिक सीरियल्स का प्रभाव ज्यादा था.'

सोनाक्षी सिन्हा के 'केबीसी' वाले एपिसोड पर बात करते हुए अभिनेता चौंक गए. उन्होंने कहा, 'मैं शत्रुघ्न सिन्हा को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. उनके पूरे परिवार का नाम 'रामायण' के किरदारों पर रखे गए हैं. उस परिवार की बच्ची हो कर भी वह उत्तर नहीं जानती थी. यह बहुत दुख की बात है.'

अभिनेता लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक कविता भी लिख रहे हैं. हालांकि मुंबई में हालत खराब है, उन्होंने सरकार द्वारा बरती गई सावधानियों की तारीफ की.

पढ़ें- रकुल प्रीत ने दीवार पर उल्टा लटककर पहनी टी-शर्ट, कहा-आप भी ट्राई करो

'महाभारत' अपने जमाने का स्टार था. 1980 से 1990 के दशक पर टीवी स्क्रीन पर किसी का राज था तो सिर्फ 'महाभारत.' यह एपिक ड्रामा दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था और लोग दूसरों के घरों में जा-जाकर यह देखते थे. हर कोई साथ मिलकर इसे देखना पसंद करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.