ETV Bharat / sitara

कोविड-19 में मदद, एलेन डीजेनेरेस और उनकी पत्नी फायर फाइटर्स को दे रही हैं जरूरी सामान - एलेन डीजेनेरेस कोविड19 मदद

टीवी होस्ट और कॉमेडियन एलेन डीजेनेरेस और उनकी पत्नी पोर्टिया डी रोसी ने फैसला किया है कि वे कैलिफोर्निया के फायर फाइटर्स (आग बुझाने वाले) को जरूरी सामानों से भरा बॉक्स देंगे, ताकि कोरोना वायरस के बीच उनकी थोड़ी मदद हो सके.

ETVbharat
एलेन डीजेनेरेस और उनकी पत्नी फायर फाइटर्स को दे रही हैं जरूरी सामान
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:10 PM IST

लॉस एंजेलिस: कॉमेडियन-होस्ट एलेन डीजेनेरेस और उनकी पत्नी पोर्टिया डी रोसी कोविड-19 संकट के बीच कैलिफोर्निया में फायर फाइटर्स को जरूरी सामानों के बक्से दे रहे हैं.

डीजेनेरेस को हाल ही में महामारी के बीच क्वासरंटाइन के बारे में एक चुटकुले पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जिसमें आइसोलेशन में रहने की तुलना जेल से की गई थी, हालांकि वह खुद अपनी शानदार हवेली में रहती हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'द एलेन डीजेनेरेस शो' की घोषणा करने के बाद कि डी रोसी की कंपनी अब फेस शील्ड बना रही है जिनकी कैलिफोर्निया में अभी कमी हो गई है, इस जोड़े ने स्थानीय फ्रंटलाइन हेल्थकेयर श्रमिकों को फेस शील्ड के बॉक्स दिए हैं.

डी रोसी ने कहा, 'हम अब दक्षिणी कैलिफोर्निया के अस्पतालों के कर्मचारियों को बांटने के लिए चेहरे के कवर बना रहे हैं. कल हम करीब 2,100 फेस कवर बनाने जा रहे हैं.'

पढ़ें- एलन डीजेनेरेस ने किया कोविड-19 पर मजाक, हो गईं ट्रोल

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: कॉमेडियन-होस्ट एलेन डीजेनेरेस और उनकी पत्नी पोर्टिया डी रोसी कोविड-19 संकट के बीच कैलिफोर्निया में फायर फाइटर्स को जरूरी सामानों के बक्से दे रहे हैं.

डीजेनेरेस को हाल ही में महामारी के बीच क्वासरंटाइन के बारे में एक चुटकुले पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जिसमें आइसोलेशन में रहने की तुलना जेल से की गई थी, हालांकि वह खुद अपनी शानदार हवेली में रहती हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'द एलेन डीजेनेरेस शो' की घोषणा करने के बाद कि डी रोसी की कंपनी अब फेस शील्ड बना रही है जिनकी कैलिफोर्निया में अभी कमी हो गई है, इस जोड़े ने स्थानीय फ्रंटलाइन हेल्थकेयर श्रमिकों को फेस शील्ड के बॉक्स दिए हैं.

डी रोसी ने कहा, 'हम अब दक्षिणी कैलिफोर्निया के अस्पतालों के कर्मचारियों को बांटने के लिए चेहरे के कवर बना रहे हैं. कल हम करीब 2,100 फेस कवर बनाने जा रहे हैं.'

पढ़ें- एलन डीजेनेरेस ने किया कोविड-19 पर मजाक, हो गईं ट्रोल

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.