ETV Bharat / sitara

सुरभि ज्योति के बर्थडे पर बोलीं एकता कपूर 'आज नागपंचमी है क्या?' - एकता ने खास अंदाज में किया सुरभि ज्योति को बर्थडे विश

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के जन्मदिन पर एकता कपूर ने सुरभि की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज नागपंचमी है क्या? हैप्पी बर्थडे सुरभि ज्योति. बता दें कि सुरभि एकता कपूर की हिट टीवी सीरीज 'नागिन' में नजर आ चुकी हैं.

Ekta Asks Surbhi Jyoti Is today nagpanachami?
Ekta Asks Surbhi Jyoti Is today nagpanachami?
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:42 PM IST

मुंबई : कई टीवी सीरियल्स में अहम किरदार में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 29 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ढेरों बर्थडे विशेज मिल रही हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुरभि ज्योति को बर्थडे विश किया है, लेकिन अलग ही अंदाज में.

दरअसल, एकता ने सुरभि की एक फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आज नागपंचमी है क्या? हैप्पी बर्थडे सुरभि ज्योति.

PC-Instagram
PC-Instagram

मालूम हो कि सुरभि ज्योति ने एकता कपूर की हिट टीवी सीरीज नागिन में काम किया है. वह नागिन सीरीज के तीसरे सीजन में नजर आई थीं. शो में वह नागिन के रोल में थीं. सुरभि शो की मैन लीड एक्ट्रेस थीं. इस शो को खूब वाहवाही मिली. एक्ट्रेस की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया.

एक्ट्रेस के शो में नागिन के रोल प्ले करने की वजह से ही एकता ने बड़े मजेदार तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया है. एकता और सुरभि की बॉन्डिंग जबरदस्त है. एकता अक्सर सुरभि संग फोटोज और फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं.

बता दें कि सुरभि ने कई टीवी शोज में काम किया है. सुरभि सीरियल कुबूल है से लाइमलाइट में आई थीं. इस शो में वह करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट रोल में थीं.

वहीं एकता कपूर की बात करें तो बीते दिन ही एकता ने नागिन 4 के बंद होने और साथ ही नागिन 5 के जल्द आने का ऐलान किया है.

मुंबई : कई टीवी सीरियल्स में अहम किरदार में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति 29 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ढेरों बर्थडे विशेज मिल रही हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी सुरभि ज्योति को बर्थडे विश किया है, लेकिन अलग ही अंदाज में.

दरअसल, एकता ने सुरभि की एक फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आज नागपंचमी है क्या? हैप्पी बर्थडे सुरभि ज्योति.

PC-Instagram
PC-Instagram

मालूम हो कि सुरभि ज्योति ने एकता कपूर की हिट टीवी सीरीज नागिन में काम किया है. वह नागिन सीरीज के तीसरे सीजन में नजर आई थीं. शो में वह नागिन के रोल में थीं. सुरभि शो की मैन लीड एक्ट्रेस थीं. इस शो को खूब वाहवाही मिली. एक्ट्रेस की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया.

एक्ट्रेस के शो में नागिन के रोल प्ले करने की वजह से ही एकता ने बड़े मजेदार तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया है. एकता और सुरभि की बॉन्डिंग जबरदस्त है. एकता अक्सर सुरभि संग फोटोज और फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं.

बता दें कि सुरभि ने कई टीवी शोज में काम किया है. सुरभि सीरियल कुबूल है से लाइमलाइट में आई थीं. इस शो में वह करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट रोल में थीं.

वहीं एकता कपूर की बात करें तो बीते दिन ही एकता ने नागिन 4 के बंद होने और साथ ही नागिन 5 के जल्द आने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.