ETV Bharat / sitara

नागिन- 3 में मौनी रॉय की हो सकती है वापसी...एकता कपूर ने शेयर किया फिनाले प्रोमो! - एकता कपूर

नागिन 3 का फिनाले प्रोमो एकता कपूर ने शेयर किया है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 2:07 PM IST

मुंबई : आपके फेवरेट टीवी शो नागिन-3 में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है या फिर यूं कहें फैंस के लिए एक गुडन्यूज हैं. जी हां....आप तो जानते ही है कि शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे.

शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया है कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है.

सुपर नैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरी लाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस.....आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें.

इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा. जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है... इस कैप्शन के टैग में एकता कपूर ने #queenofnaagins लिखा है, जो कि मौनी रॉय का नाम जहन में लाता है. बता दें कि मौनी रॉय नागिन के पिछले दो सीजन में मेन लीड थीं. इस शो ने मौनी रॉय की किस्मत बदल दी. मौनी सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन से इस कदर पॉपुलर हुईं कि आज वे बॉलीवुड में सफल पारी खेल रही हैं. वहीं नागिन 3 में सुरभि ज्योति, अनीत हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोकस, रक्षांदा खान लीड रोल में हैं. शो टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाए हुए है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे कुछ महीने एक्सटेंड भी किया गया है. मौनी रॉय को एक बार फिर नागिन सीरीज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

मुंबई : आपके फेवरेट टीवी शो नागिन-3 में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है या फिर यूं कहें फैंस के लिए एक गुडन्यूज हैं. जी हां....आप तो जानते ही है कि शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे.

शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया है कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है.

सुपर नैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरी लाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस.....आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें.

इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा. जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है... इस कैप्शन के टैग में एकता कपूर ने #queenofnaagins लिखा है, जो कि मौनी रॉय का नाम जहन में लाता है. बता दें कि मौनी रॉय नागिन के पिछले दो सीजन में मेन लीड थीं. इस शो ने मौनी रॉय की किस्मत बदल दी. मौनी सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन से इस कदर पॉपुलर हुईं कि आज वे बॉलीवुड में सफल पारी खेल रही हैं. वहीं नागिन 3 में सुरभि ज्योति, अनीत हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोकस, रक्षांदा खान लीड रोल में हैं. शो टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाए हुए है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे कुछ महीने एक्सटेंड भी किया गया है. मौनी रॉय को एक बार फिर नागिन सीरीज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
Intro:Body:

मुंबई : आपके फेवरेट टीवी शो नागिन-3 में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है या फिर यूं कहें फैंस के लिए एक गुडन्यूज हैं. जी हां....आप तो जानते ही है कि शो फिनाले के करीब है. ऐसे में कैसे संभव है कि मेकर्स दर्शकों के लिए कोई बड़ा सरप्राइज ना प्लान करे. 

शो की क्रिएटर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले के ऐलान के साथ ये भी हिंट दिया है कि कुछ बड़ा धमाल होने वाला है. एकता कपूर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मौनी रॉय की झलक देखने को मिलती है.

सुपर नैचुरल थ्रिलर नागिन-3 की स्टोरी लाइन में उत्साह बढ़ते ही जा रहा है. सीजन के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. एकता ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- सभी नागिन फैंस.....आने वाले क्रेजिएस्ट फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांधकर रख लें. 

इस मई में बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और एक अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा. जो लोग नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं वो आने वाली है... इस कैप्शन के टैग में एकता कपूर ने #queenofnaagins लिखा है, जो कि मौनी रॉय का नाम जहन में लाता है. 

बता दें कि मौनी रॉय नागिन के पिछले दो सीजन में मेन लीड थीं. इस शो ने मौनी रॉय की किस्मत बदल दी. मौनी सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन से इस कदर पॉपुलर हुईं कि आज वे बॉलीवुड में सफल पारी खेल रही हैं. वहीं नागिन 3 में सुरभि ज्योति, अनीत हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोकस, रक्षांदा खान लीड रोल में हैं. 

शो टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाए हुए है. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे कुछ महीने एक्सटेंड भी किया गया है. मौनी रॉय को एक बार फिर नागिन सीरीज में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. 


Conclusion:
Last Updated : Apr 19, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.