ETV Bharat / sitara

'बावले उतावले' में तिकड़ी बनी नज़र आएंगी डॉली चावला - Sasural Simar Ka

चर्चित सीरियल 'बावले उतावले' में टीवी एक्टर डॉली चावला 'तिकड़ी' का किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं. शो में शामिल होने को लेकर डॉली खासा उत्साहित हैं.

Dolly Chawla
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:48 AM IST

मुंबई: टीवी शो 'बावले उतावले' में जल्द ही एक नया किरदार जुड़ने वाला है. जी हां, अभिनेत्री डॉली चावला को इस सीरियल में शामिल किया गया है और डॉली इसमें और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए तैयार हैं.

सब टीवी चैनल के इस शो में डॉली 'तिकड़ी' का किरदार निभाएंगी. तिकड़ी एक लड़की है, जिसकी बचपन में ही गुड्ड से शादी हो जाती है. वह इस शो में गुड्ड की जिंदगी में परेशानियां लातीं नजर आएंगी.

डॉली ने एक बयान में कहा, "यह एक रोचक किरदार है. मेरा किरदार कुछ ऐसा होगा जो शो के वर्तमान कहानी में थोड़ा और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. एक अच्छी टीम का हिस्सा बनने का अहसास भी काफी अच्छा है. हर कोई बहुत मेहनती और अत्यधिक प्रतिभाशाली है."

बता दें कि डॉली 'मैं मायके चली जाऊंगी', 'थपकी प्यार की' और 'ससुराल सिमर का' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं और इसके साथ ही साथ वह फिल्म 'लव शव प्यार व्यार' में भी दिख चुकी हैं.

मुंबई: टीवी शो 'बावले उतावले' में जल्द ही एक नया किरदार जुड़ने वाला है. जी हां, अभिनेत्री डॉली चावला को इस सीरियल में शामिल किया गया है और डॉली इसमें और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए तैयार हैं.

सब टीवी चैनल के इस शो में डॉली 'तिकड़ी' का किरदार निभाएंगी. तिकड़ी एक लड़की है, जिसकी बचपन में ही गुड्ड से शादी हो जाती है. वह इस शो में गुड्ड की जिंदगी में परेशानियां लातीं नजर आएंगी.

डॉली ने एक बयान में कहा, "यह एक रोचक किरदार है. मेरा किरदार कुछ ऐसा होगा जो शो के वर्तमान कहानी में थोड़ा और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. एक अच्छी टीम का हिस्सा बनने का अहसास भी काफी अच्छा है. हर कोई बहुत मेहनती और अत्यधिक प्रतिभाशाली है."

बता दें कि डॉली 'मैं मायके चली जाऊंगी', 'थपकी प्यार की' और 'ससुराल सिमर का' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं और इसके साथ ही साथ वह फिल्म 'लव शव प्यार व्यार' में भी दिख चुकी हैं.

Intro:Body:

मुंबई: टीवी शो 'बावले उतावले' में जल्द ही एक नया किरदार जुड़ने वाला है. जी हां, अभिनेत्री डॉली चावला को इस सीरियल में शामिल किया गया है और डॉली इसमें और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए तैयार हैं. 

सब टीवी चैनल के इस शो में डॉली 'तिकड़ी' का किरदार निभाएंगी. तिकड़ी एक लड़की है, जिसकी बचपन में ही गुड्ड से शादी हो जाती है. वह इस शो में गुड्ड की जिंदगी में परेशानियां लातीं नजर आएंगी. 

डॉली ने एक बयान में कहा, "यह एक रोचक किरदार है. मेरा किरदार कुछ ऐसा होगा जो शो के वर्तमान कहानी में थोड़ा और ज्यादा ड्रामा जोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है. एक अच्छी टीम का हिस्सा बनने का अहसास भी काफी अच्छा है. हर कोई बहुत मेहनती और अत्यधिक प्रतिभाशाली है."

बता दें कि डॉली 'मैं मायके चली जाऊंगी', 'थपकी प्यार की' और 'ससुराल सिमर का' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं और इसके साथ ही साथ वह फिल्म 'लव शव प्यार व्यार' में भी दिख चुकी हैं. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.