मुंबई: टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी को कोरोना के इस समय में डेंटिस्ट के पास अचानक से जाना पड़ गया.
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें मास्क पहने हुए अपनी डेंटिस्ट के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में उनकी डेंटिस्ट भी सम्पूर्ण पीपीई किट के साथ नजर आ रही हैं.
अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, 'देखिए! मैं मोती जैसे दांतों को चमचमा रही हूं. आप अनलकी ठहरे, जो इस मनोरम नजारे को नहीं देख सके! #डेंटिस्टविजिट इन #कोरोनाटाइम्स.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दिव्यांका की इस तस्वीर को अब तक 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
दिव्यांका ने टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया संग शादी की है. उन्हें धारावाहिक 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में निभाए गए अपनी दोहरी भूमिका से लोकप्रियता हासिल हुई है. इसके बाद शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई.
पढ़ें- Lalbazaar टीजरः 'जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है, लेकिन सिक्का यहां सिर्फ कानून का चलता है'
दिव्यांका और विवेक जल्द ही अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस 'वन रीजन फिल्म्स' की शुरुआत करेंगे. इसे दो साल पहले रजिस्टर कराया गया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)