मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार देखी जा रही है. 98 वर्षीय यह अभिनेता अभी भी अस्पताल में हैं. अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने देर रात एक बयान जारी कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है.
यह बयान दिलीप कुमार के ट्वीटर अकाउंट से जारी किया गया है, जिसमें लिखा है: 'हम दिलीप साहब पर ईश्वर की असीम कृपा के लिए आभारी हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हम अभी भी अस्पताल में हैं और आपसे दुआएं करने की अपील करते हैं ताकि इंशाअल्लाह वह जल्दी ठीक होकर अस्पताल से छूट जाए'
बता दें कि सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते दिलीप कुमार को 29 जून मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें : सुजैन ने पिता संजय के साथ केक काटते हुए इंस्टा पर शेयर किया वीडियो, बोलीं मेरी खूबसूरत फैमली
इसके अगले दिन ट्विटर पर उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें लिखा था: दिलीप साहब को तबीयत खराब होने के चलते खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह यकीनन आपके प्यार और प्रार्थनाओं की सराहना करते हैं
(इनपुट- आईएनएस)