ETV Bharat / sitara

देवोलिना ने दिव्या भटनागर के पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप - domestic violence husband

देवालिना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा कि दिव्या अपने पति से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित थीं. अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कुछ दिन पहले कोरोना से निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से महामारी से जूझ रही थीं.. वह महज 34 साल की थीं.

Devoleena
देवोलिना दिव्या
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:28 PM IST

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी ने आरोप लगाया है कि उनकी सबसे करीबी मित्र और दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भटनागर घरेलू हिंसा का शिकार थीं.

बता दें कि देवालिना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा कि दिव्या अपने पति से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित थीं.

Devoleena Bhattacharjee accuses late friend Divya Bhatnagar’s husband of domestic violence
देवोलिना ने दिव्या भटनागर के पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

देवोलिना ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के महज तीन दिन बाद ही गगन ने दिव्या का सिर फोड़ दिया था. वह हर रोज दिव्या को बेल्ट से मारता था और कमरे में बंद कर रखता था.

गगन को एक क्रिमिनल बताते हुए देवोलिना ने आगे आरोप लगाया कि उसने दिव्या को धमकी दी थी कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह उसके भाई को जान से मार देगा.

वीडियो में दिव्या के पति को संबोधित करते हुए देवोलिना ने और भी कई सारी बातें कही हैं और साथ ही दिव्या के चोट लगी हुई कोहनी की भी तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही दिव्या के साथ हुई अपनी बातचीत के कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिसमें वह देवोलिना से अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही है.

मालूम हो कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कुछ दिन पहले कोरोना से निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से महामारी से जूझ रही थीं.. वह महज 34 साल की थीं.

पढ़ें : म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े का 47 साल की उम्र में निधन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा दिव्या 'तेरा यार हूं मैं', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' सहित और भी कई शो में काम कर चुकी हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी ने आरोप लगाया है कि उनकी सबसे करीबी मित्र और दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भटनागर घरेलू हिंसा का शिकार थीं.

बता दें कि देवालिना ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा कि दिव्या अपने पति से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित थीं.

Devoleena Bhattacharjee accuses late friend Divya Bhatnagar’s husband of domestic violence
देवोलिना ने दिव्या भटनागर के पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

देवोलिना ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के महज तीन दिन बाद ही गगन ने दिव्या का सिर फोड़ दिया था. वह हर रोज दिव्या को बेल्ट से मारता था और कमरे में बंद कर रखता था.

गगन को एक क्रिमिनल बताते हुए देवोलिना ने आगे आरोप लगाया कि उसने दिव्या को धमकी दी थी कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह उसके भाई को जान से मार देगा.

वीडियो में दिव्या के पति को संबोधित करते हुए देवोलिना ने और भी कई सारी बातें कही हैं और साथ ही दिव्या के चोट लगी हुई कोहनी की भी तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही दिव्या के साथ हुई अपनी बातचीत के कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिसमें वह देवोलिना से अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही है.

मालूम हो कि टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कुछ दिन पहले कोरोना से निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से महामारी से जूझ रही थीं.. वह महज 34 साल की थीं.

पढ़ें : म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े का 47 साल की उम्र में निधन

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा दिव्या 'तेरा यार हूं मैं', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' सहित और भी कई शो में काम कर चुकी हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.