मुंबईः आगामी फिल्म 'दिल बेचारा' में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके दीपक अरोड़ा अब नेटफ्लिक्स के थ्रिलर 'मिसेज सीरियल किलर' में अभिनय करते नजर आएंगे.
शिरीष कुंदर द्वारा डायरेक्टेड और उनकी पत्नी व फिल्ममेकर फराह खान द्वारा प्रोड्यूस 'मिसेज सीरियल किलर' एक ऐसी पत्नी की कहनी पर आधारित है, जिसका पति कई हत्याओं के सिलसिले में जेल की सजा काट रहा है. वहीं अपने पति को निर्दोष साबित करने के लिए वह भी एक सीरियल किलर की तरह परफॉर्म करती है.
पढ़ें- सलमान ने 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर जैकलीन संग लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस, मनोज वाजपेयी और मोहित रैना लीड रोल्स में हैं.
इस बारे में दीपक ने कहा, 'मिसेज सीरियल किलर' का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. यह एक शानदार प्रोजेक्ट है और मैं अपने ड्रीमकास्ट के साथ काम करने वाला हूं. जैकलीन और मनोज सर बेहतरीन को-एक्टर हैं और मैं उनके साथ ही अपने करियर की शुरुआत करने जा रहा हूं.'