ETV Bharat / sitara

कोविड-19 प्रभाव : वर्चुअल होगा 'रोडीज रिवोल्यूशन' का ऑडिशन - रोडीज रिवोल्यूशन ऑडिशन होगा वर्चुअल

शो के मेजबान रणविजय सिंह ने कहा, ''ऐसे समय में जब सामाजिक दूरी जीवन में काफी महत्वपूर्ण बन गई है और हम सभी के पास फोन है, तो ऐसे में 'रोडीज लाइव' ऑडिशन एक बेहतरीन कदम है और युवाओं तक पहुंचने के लिए यह एक अच्छा समय भी है.''

COVID-19 effect on Roadies
COVID-19 effect on Roadies
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:01 PM IST

मुंबई: 'एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन' के ऑडिशन को कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आयोजित किया जाएगा. यह लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शो का 17वां सीजन है.

शो के मेजबान रणविजय सिंह ने कहा, "अपनी शुरुआत के बाद से 'रोडीज' ने सभी क्रेडिट अपने नाम किए हैं. वर्चुअल होना इसका अन्य इनोवेटिव डाइमेंशन है, जो इसके आइकॉनिक यात्रा से जुड़ा है और एक रियलिटी शो के रूप में इसकी ख्याति से जुड़ा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे समय में जब सामाजिक दूरी जीवन में काफी महत्वपूर्ण बन गई है और हम सभी के पास फोन है, तो ऐसे में 'रोडीज लाइव' ऑडिशन एक बेहतरीन कदम है और युवाओं तक पहुंचने के लिए यह एक अच्छा समय भी है. 17 सीजन में यह मेरे लिए पहली बार है और मैं एक पावर-पैक अनुभव के लिए उत्सुक हूं."

एमटीवी रोडीज फेसबुक पेज पर सोमवार (27 अप्रैल) से सबसे पहला वर्चुअल ऑडिशन शुरू होगा, जो शुक्रवार तक चलेगा और इस साल एक प्रतियोगी को आधिकारिक तौर पर इसकी यात्रा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

इस बारे में शो की एक जज नेहा धूपिया ने कहा, "डिजिटल ऑडिशन लॉकडाउन के बीच युवाओं को कुछ चुनौतीपूर्ण करने के लिए तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है. 'रिवोल्यूशन' के हमारे विषय को ध्यान में रखते हुए, मैं लाइव ऑडिशन के दौरान कुछ उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: 'एमटीवी रोडीज रिवोल्यूशन' के ऑडिशन को कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आयोजित किया जाएगा. यह लोकप्रिय एडवेंचर रियलिटी शो का 17वां सीजन है.

शो के मेजबान रणविजय सिंह ने कहा, "अपनी शुरुआत के बाद से 'रोडीज' ने सभी क्रेडिट अपने नाम किए हैं. वर्चुअल होना इसका अन्य इनोवेटिव डाइमेंशन है, जो इसके आइकॉनिक यात्रा से जुड़ा है और एक रियलिटी शो के रूप में इसकी ख्याति से जुड़ा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे समय में जब सामाजिक दूरी जीवन में काफी महत्वपूर्ण बन गई है और हम सभी के पास फोन है, तो ऐसे में 'रोडीज लाइव' ऑडिशन एक बेहतरीन कदम है और युवाओं तक पहुंचने के लिए यह एक अच्छा समय भी है. 17 सीजन में यह मेरे लिए पहली बार है और मैं एक पावर-पैक अनुभव के लिए उत्सुक हूं."

एमटीवी रोडीज फेसबुक पेज पर सोमवार (27 अप्रैल) से सबसे पहला वर्चुअल ऑडिशन शुरू होगा, जो शुक्रवार तक चलेगा और इस साल एक प्रतियोगी को आधिकारिक तौर पर इसकी यात्रा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

इस बारे में शो की एक जज नेहा धूपिया ने कहा, "डिजिटल ऑडिशन लॉकडाउन के बीच युवाओं को कुछ चुनौतीपूर्ण करने के लिए तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका है. 'रिवोल्यूशन' के हमारे विषय को ध्यान में रखते हुए, मैं लाइव ऑडिशन के दौरान कुछ उत्साही लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.