ETV Bharat / sitara

'अभय 2' के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे, विलेन के किरदार में आएंगे नजर - चंकी पांडे डिजिटल डेब्यू

केन घोष द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन का दर्शकों को इंतेजार है. खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में विलेन बने नजर आने वाले हैं एक्टर चंकी पांडे. दरअसल, चंकी पांडे अभय 2 के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 'अभय 2' में कुणाल खेमू और राम कपूर जैसे कलाकार हैं.

Chunky Pandey digital debut
Chunky Pandey digital debut
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:54 PM IST

मुंबई: अभिनेता चंकी पांडे वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसमें वह एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक रोमांचक किरदार है और यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है. मैंने इस तरह के किसी भी किरदार को पहले कभी नहीं निभाया है. मेरा किरदार दिखने में सामान्य है, लेकिन बात जब इसकी खूनी प्रवृत्ति की भूख को शांत करने की आती है तो यह असामान्य हो जाता है. इसका लुक भ्रामक हो सकता है."

Chunky Pandey digital debut
PC-Instagram

'अभय 2' में कुणाल खेमू और राम कपूर और चंकी जैसे कलाकार हैं, जो अपराध की सबसे क्रूर कहानियों को सामने पेश करने के लिए तैयार हैं.

अभिनेता ने आगे कहा, "एक बेहतर क्राइम सीरीज को पेश करने की दिशा में पूरी कास्ट और क्रू ने शानदार काम किया है. यह निश्चित रूप से आप में सिहरन पैदा करेगी."

इस आठ एपिसोड के सीरीज में कुणाल खेमू एक इंवेस्टिगेटिव अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपराध की घटना को अपराधियों के दृष्टिकोण से सोचकर हल करते हैं. केन घोष द्वारा निर्देशित इस शो को जी5 पर 14 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता चंकी पांडे वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसमें वह एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक रोमांचक किरदार है और यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है. मैंने इस तरह के किसी भी किरदार को पहले कभी नहीं निभाया है. मेरा किरदार दिखने में सामान्य है, लेकिन बात जब इसकी खूनी प्रवृत्ति की भूख को शांत करने की आती है तो यह असामान्य हो जाता है. इसका लुक भ्रामक हो सकता है."

Chunky Pandey digital debut
PC-Instagram

'अभय 2' में कुणाल खेमू और राम कपूर और चंकी जैसे कलाकार हैं, जो अपराध की सबसे क्रूर कहानियों को सामने पेश करने के लिए तैयार हैं.

अभिनेता ने आगे कहा, "एक बेहतर क्राइम सीरीज को पेश करने की दिशा में पूरी कास्ट और क्रू ने शानदार काम किया है. यह निश्चित रूप से आप में सिहरन पैदा करेगी."

इस आठ एपिसोड के सीरीज में कुणाल खेमू एक इंवेस्टिगेटिव अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपराध की घटना को अपराधियों के दृष्टिकोण से सोचकर हल करते हैं. केन घोष द्वारा निर्देशित इस शो को जी5 पर 14 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.