ETV Bharat / sitara

'द कपिल शर्मा शो' में 'चायवाला' की वापसी.....मगर पहचान नहीं पाएंगे आप! - द कपिल शर्मा शो

''कपिल शर्मा शो'' में चायवाला और नौकर के रोल में दिखे चंदन प्रभाकर दूसरे सीजन में मिसिंग नजर आए हैं. लेकिन अब चंदन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. उनकी कपिल शर्मा शो में वापसी हो गई है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:24 AM IST

हैदराबाद : पुलवामा टेरर अटैक के बाद एक विवादित बयान देने की वजह से द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू की विदाई की मांग की जाने लगी थी. इसके चलते सिद्धू को शो छोड़ना भी पड़ा. अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली और कपिल शर्मा शो फिर पटरी पर दौड़ने लगा. मगर इसी बीच शो को एक और झटका लगने की ख़बर आई थी.

ख़बर यह थी कि कपिल के पुराने दोस्त चंदन प्रभाकर शो को छोड़कर चले गए हैं. इन ख़बरों के पीछे कुछ एपिसोड्स में चंदन की गैरहाज़िरी भी देखने को मिली. बता दें कि चंदन शो में चाय वाले का किरदार निभाते रहे हैं और कपिल के साथ उस दौर में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे थे, जब सुनील ग्रोवर, अली असगर जैसे साथी उन्हें छोड़कर चले गए थे.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


कपिल ने जब अपने शो के साथ वापसी की तो चंदन भी इस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में चंदन के जाने की ख़बर से झटका लगना तो स्वाभाविक भी था. मगर, अब आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि चंदन द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं या यूं कहें कि वो कहीं गए ही नहीं थे, बल्कि ब्रेक पर थे.

चंदन की वापसी की पुष्टि कपिल शर्मा की एक तस्वीर से हुई है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. तस्वीर में कपिल के साथ भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और राजीव शर्मा अपने-अपने किरदारों में हैं, मगर चंदन का अंदाज़ बदला हुआ है.

इस बार चंदन फीमेल गेटअप में हैं. शुमोना के हाथ में रंगों की थाली बता रही है कि यह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. द कपिल शर्मा शो की वापसी पिछले साल दिसम्बर में उनकी शादी के बाद हुई थी. इस बार शो के निर्माण में सलमान ख़ान भी भागीदार हैं.

इस ईनिंग में कपिल के शो ने बेहद शानदार रेटिंग्स के साथ शुरुआत की थी और जल्द रफ़्तार पकड़ ली. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी कपिल के शो में आ रहे हैं और फ़िल्मों के प्रमोशन हो रहे हैं. इस वीकेंड पर शो में अक्षय कुमार और सीआरपीएफ के जवान बतौर मेहमान दिखने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में इस बार उन्हें कृष्णा अभिषेक का साथ मिला है.


हैदराबाद : पुलवामा टेरर अटैक के बाद एक विवादित बयान देने की वजह से द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू की विदाई की मांग की जाने लगी थी. इसके चलते सिद्धू को शो छोड़ना भी पड़ा. अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली और कपिल शर्मा शो फिर पटरी पर दौड़ने लगा. मगर इसी बीच शो को एक और झटका लगने की ख़बर आई थी.

ख़बर यह थी कि कपिल के पुराने दोस्त चंदन प्रभाकर शो को छोड़कर चले गए हैं. इन ख़बरों के पीछे कुछ एपिसोड्स में चंदन की गैरहाज़िरी भी देखने को मिली. बता दें कि चंदन शो में चाय वाले का किरदार निभाते रहे हैं और कपिल के साथ उस दौर में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे थे, जब सुनील ग्रोवर, अली असगर जैसे साथी उन्हें छोड़कर चले गए थे.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


कपिल ने जब अपने शो के साथ वापसी की तो चंदन भी इस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में चंदन के जाने की ख़बर से झटका लगना तो स्वाभाविक भी था. मगर, अब आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि चंदन द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं या यूं कहें कि वो कहीं गए ही नहीं थे, बल्कि ब्रेक पर थे.

चंदन की वापसी की पुष्टि कपिल शर्मा की एक तस्वीर से हुई है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. तस्वीर में कपिल के साथ भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और राजीव शर्मा अपने-अपने किरदारों में हैं, मगर चंदन का अंदाज़ बदला हुआ है.

इस बार चंदन फीमेल गेटअप में हैं. शुमोना के हाथ में रंगों की थाली बता रही है कि यह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. द कपिल शर्मा शो की वापसी पिछले साल दिसम्बर में उनकी शादी के बाद हुई थी. इस बार शो के निर्माण में सलमान ख़ान भी भागीदार हैं.

इस ईनिंग में कपिल के शो ने बेहद शानदार रेटिंग्स के साथ शुरुआत की थी और जल्द रफ़्तार पकड़ ली. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी कपिल के शो में आ रहे हैं और फ़िल्मों के प्रमोशन हो रहे हैं. इस वीकेंड पर शो में अक्षय कुमार और सीआरपीएफ के जवान बतौर मेहमान दिखने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में इस बार उन्हें कृष्णा अभिषेक का साथ मिला है.


Intro:Body:

हैदराबाद : पुलवामा टेरर अटैक के बाद एक विवादित बयान देने की वजह से द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू की विदाई की मांग की जाने लगी थी. इसके चलते सिद्धू को शो छोड़ना भी पड़ा. अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली और कपिल शर्मा शो फिर पटरी पर दौड़ने लगा. मगर इसी बीच शो को एक और झटका लगने की ख़बर आई थी.

ख़बर यह थी कि कपिल के पुराने दोस्त चंदन प्रभाकर शो को छोड़कर चले गए हैं. इन ख़बरों के पीछे कुछ एपिसोड्स में चंदन की गैरहाज़िरी भी देखने को मिली. बता दें कि चंदन शो में चाय वाले का किरदार निभाते रहे हैं और कपिल के साथ उस दौर में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे थे, जब सुनील ग्रोवर, अली असगर जैसे साथी उन्हें छोड़कर चले गए थे.

कपिल ने जब अपने शो के साथ वापसी की तो चंदन भी इस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में चंदन के जाने की ख़बर से झटका लगना तो स्वाभाविक भी था. मगर, अब आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि चंदन द कपिल शर्मा शो में वापस आ गए हैं या यूं कहें कि वो कहीं गए ही नहीं थे, बल्कि ब्रेक पर थे. 

चंदन की वापसी की पुष्टि कपिल शर्मा की एक तस्वीर से हुई है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. तस्वीर में कपिल के साथ भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और राजीव शर्मा अपने-अपने किरदारों में हैं, मगर चंदन का अंदाज़ बदला हुआ है.

इस बार चंदन फीमेल गेटअप में हैं. शुमोना के हाथ में रंगों की थाली बता रही है कि यह होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई है. द कपिल शर्मा शो की वापसी पिछले साल दिसम्बर में उनकी शादी के बाद हुई थी. इस बार शो के निर्माण में सलमान ख़ान भी भागीदार हैं.

इस ईनिंग में कपिल के शो ने बेहद शानदार रेटिंग्स के साथ शुरुआत की थी और जल्द रफ़्तार पकड़ ली. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी कपिल के शो में आ रहे हैं और फ़िल्मों के प्रमोशन हो रहे हैं. इस वीकेंड पर शो में अक्षय कुमार और सीआरपीएफ के जवान बतौर मेहमान दिखने वाले हैं. द कपिल शर्मा शो में इस बार उन्हें कृष्णा अभिषेक का साथ मिला है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.