ETV Bharat / sitara

Bigg Boss OTT में पार हुईं सारी हदें, इन 2 फीमेल कंटेस्टेंट में हुआ LIP KISS, देखें वीडियो -

मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT) भी पूरा धमाल मचा रहा है. अब धीरे-धीरे घर में प्यार, तकरार और रिलेशनशिप का तड़का लग रहा है. दरअसल, बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो फीमेल कंटेस्टेंट के बीच एक टास्क में लिप किस का सीन देखा गया.

बिग बॉस का ओटीटी
बिग बॉस का ओटीटी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:30 AM IST

हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT) भी पूरा धमाल मचा रहा है. अब धीरे-धीरे घर में प्यार, तकरार और रिलेशनशिप का तड़का लग रहा है. दरअसल, बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो फीमेल कंटेस्टेंट के बीच एक टास्क में लिप किस का सीन देखा गया.

बता दें, शो में इस वक्त घर का अगला लेडी और बॉस मैन ढूंढने का टास्क चल रहा है. इस टास्क में एक टीम दूसरी टीम के साथी को स्टैचू बनाएगी और फिर उसे इस तरह छेड़ेगी कि स्टैचू बना कंटेस्टेंट हिल जाए. ऐसे में दो अलग-अलग टीम की दो कंटेस्टेंट नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित के बीच इस टास्क में अलग ही नजारा देखने को मिला.

टास्क के मुताबिक, स्टैचू बनी खड़ीं रिद्धिमा पंडित को नेहा भसीन ने हिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने रिद्धिमा को लिप किस कर दिया. बता दें, जल्द ही यह एपिसोड दर्शकों को देखने को मिलेगा और इस बात से भी पर्दा उठा जाएगा कि क्या नेहा के किस करने से रिद्धिमा टास्क पूरा कर पाईं या नहीं.

बिग बॉस ओटीटी वर्जन फिलहाल वूट पर देखा जा रहा है. इसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बता दें, वूट पर यह शो 24 घंटे लाइव देखा जा सकता है. इधर शो में पहले ही हफ्ते में पांच कंटेस्टेंट के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है. इसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी, राकेश बपट, मूस जट्टाना. निशांत भट्ट और उर्फी जावेद का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में SIT की एंट्री, क्या नए सिरे से होगी जांच

हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन (Bigg Boss OTT) भी पूरा धमाल मचा रहा है. अब धीरे-धीरे घर में प्यार, तकरार और रिलेशनशिप का तड़का लग रहा है. दरअसल, बिग बॉस के घर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो फीमेल कंटेस्टेंट के बीच एक टास्क में लिप किस का सीन देखा गया.

बता दें, शो में इस वक्त घर का अगला लेडी और बॉस मैन ढूंढने का टास्क चल रहा है. इस टास्क में एक टीम दूसरी टीम के साथी को स्टैचू बनाएगी और फिर उसे इस तरह छेड़ेगी कि स्टैचू बना कंटेस्टेंट हिल जाए. ऐसे में दो अलग-अलग टीम की दो कंटेस्टेंट नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित के बीच इस टास्क में अलग ही नजारा देखने को मिला.

टास्क के मुताबिक, स्टैचू बनी खड़ीं रिद्धिमा पंडित को नेहा भसीन ने हिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने रिद्धिमा को लिप किस कर दिया. बता दें, जल्द ही यह एपिसोड दर्शकों को देखने को मिलेगा और इस बात से भी पर्दा उठा जाएगा कि क्या नेहा के किस करने से रिद्धिमा टास्क पूरा कर पाईं या नहीं.

बिग बॉस ओटीटी वर्जन फिलहाल वूट पर देखा जा रहा है. इसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बता दें, वूट पर यह शो 24 घंटे लाइव देखा जा सकता है. इधर शो में पहले ही हफ्ते में पांच कंटेस्टेंट के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है. इसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी, राकेश बपट, मूस जट्टाना. निशांत भट्ट और उर्फी जावेद का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में SIT की एंट्री, क्या नए सिरे से होगी जांच

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.