मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जब बिगबॉस के घर में आईं तो वहां का माहौल मजेदार हो उठा. साथ ही अभिनेत्री ने कुछ प्रतिभागियों को घर से बाहर निकलकर उनके साथ 'जॉय राइड' करने का मौका भी दिया. 'बिगबॉस' के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब पांच प्रतिभागी- विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, आरती सिंह, शहनाज कौर गिल और शेफाली जरीवाला को घर से बाहर निकलने का मौका दिया जाएगा. वे दीपिका के साथ राइड पर जाएंगे.
'बिगबॉस 13' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दीपिका, लक्ष्मी अग्रवाल और अपने 'छपाक' के सह-कलाकार विक्रांत मेसी के साथ बिगबॉस के घर में प्रवेश करेंगी. इस दौरान प्रतिभागियों को मजेदार टास्क दिए जाएंगे.
पढ़ें- वरूण- श्रद्धा ने काइट फेस्टिवल में पहुंचकर उड़ाई 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की पतंग
हाल ही में बिगबॉस का वीकेंड का वार प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान ने शहनाज गिल को घर से निकलने को कहा.
प्रोमो में सलमान शहनाज गिल पर नाटक करने और खुद को चोट पहुंचाने को लेकर गुस्सा होते दिखे.
सलमान उन्हें अपने सामने ड्रामा जारी रखने के लिए मना करते हैं, क्योंकि जिस तरह वो उनका सम्मान करते हैं, वैसे ही वापसी में इज्जत भी पाना चाहते हैं.
शहनाज मेजबान सलमान से कहती हैं कि वह शो में नहीं रहना चाहतीं, बल्कि अपने घर जाना चाहती हैं.
इसके बाद सलमान 'बिगबॉस 13' के निर्माताओं से घर का दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं और शहनाज को शो से बाहर जाने के लिए कहते हैं.
वह मुख्य दरवाजे के पास जाकर बैठ जाती हैं और रोने लगती हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस