ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13': सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को कहा 'क्यूट' - शहनाज गिल के फेवरेट गौतम गुलाटी

'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी हैं. इसके जवाब में गौतम ने शहनाज को क्यूट कहा है.

Bigg Boss 8 winner Gautam Gulati calls Shehnaaz Gill cute
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 9:09 PM IST

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के हाल ही के एपिसोड में, शहनाज गिल ने खुलासा किया कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी उस समय उनके फेवरेट थे.

हाल ही में, एक्टर करिश्मा तन्ना, जो कि 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं, वह शो पर घर के अंदर लग्जरी बजट कार्य टास्क करवाने के लिए आईं थीं.

इस टास्क के दौरान, करिश्मा ने शहनाज से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा जिसके जवाब में शहनाज ने कहा, 'आपका दुश्मन.'

करिश्मा शहनाज की पसंद को लेकर उससे ज्यादा खुश तो नहीं हुईं लेकिन गौतम को लेकर तंज कसते हुए करिश्मा ने कहा, 'वह सभी लड़कियों का फेवरेट था क्योंकि वह कभी कुछ करता नहीं था.'

जब तन्ना ने कहा कि वह सिर्फ एक्सरसाइज करता था तो शहनाज ने तपाक से बोला कि वह गार्डन भी साफ करता था. शहनाज ने यह भी जोड़ा कि गौतम उन्हें 'क्यूट' लगते हैं.

पढ़ें- Bigg Boss 13 : मिडनाइट एविक्शन में सिद्धार्थ डे हुए बेघर, कौन होगा अगला कंटेस्टेंट?

जब शहनाज ने गौतम को क्यूट कहा तो करिश्मा इससे जल भुन गईं और उन्होंने एक और तंज कसते हुए कहा कि वह लोगों को क्यूटनेस के आधार पर जज नहीं करतीं.

बिग बॉस सीजन 8 में देखा गया कि पूरे सीजन भर गौतम और करिश्मा एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे थे और लगता है कि करिश्मा के मन में वह दुश्मनी अभी भी बाकी है.

शहनाज ने करिश्मा से बाद में पूछा कि क्या वे अभी भी दोस्त हैं?, जिसके जवाब में करिश्मा ने कहा, 'हम सभी दोस्त हैं. हां लेकिन, घर के बाहर, मैं सभी की दोस्त हूं. शो में, लोग लड़ते हैं.'

लगता है कि गौतम शहनाज के जवाब से काफी खुश हैं और उन्होंने एपिसोड के बाद शहनाज को भी 'क्यूट' कहा है.

उन्होंने लिखा, 'शहनाज गिल कितनी क्यूट है @shehnaazshine मैंने लोगों को समझाना छोड़ दिया जब मुझे अहसास हुआ कि लोग सिर्फ अपने हिसाब से सोचते हैं.'

  • हाउ क्यूट शहनाज़ गिल इस 🤣 @shehnaazshine 🏆 i stopped explaining myself when I realised people only understand from their level of perception 🌶

    — Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
खैर, शहनाज अपने फेवरेट गौतम गुलाटी की तारीफ से खुशी से झूम उठेंगी.

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के हाल ही के एपिसोड में, शहनाज गिल ने खुलासा किया कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी उस समय उनके फेवरेट थे.

हाल ही में, एक्टर करिश्मा तन्ना, जो कि 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं, वह शो पर घर के अंदर लग्जरी बजट कार्य टास्क करवाने के लिए आईं थीं.

इस टास्क के दौरान, करिश्मा ने शहनाज से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा जिसके जवाब में शहनाज ने कहा, 'आपका दुश्मन.'

करिश्मा शहनाज की पसंद को लेकर उससे ज्यादा खुश तो नहीं हुईं लेकिन गौतम को लेकर तंज कसते हुए करिश्मा ने कहा, 'वह सभी लड़कियों का फेवरेट था क्योंकि वह कभी कुछ करता नहीं था.'

जब तन्ना ने कहा कि वह सिर्फ एक्सरसाइज करता था तो शहनाज ने तपाक से बोला कि वह गार्डन भी साफ करता था. शहनाज ने यह भी जोड़ा कि गौतम उन्हें 'क्यूट' लगते हैं.

पढ़ें- Bigg Boss 13 : मिडनाइट एविक्शन में सिद्धार्थ डे हुए बेघर, कौन होगा अगला कंटेस्टेंट?

जब शहनाज ने गौतम को क्यूट कहा तो करिश्मा इससे जल भुन गईं और उन्होंने एक और तंज कसते हुए कहा कि वह लोगों को क्यूटनेस के आधार पर जज नहीं करतीं.

बिग बॉस सीजन 8 में देखा गया कि पूरे सीजन भर गौतम और करिश्मा एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे थे और लगता है कि करिश्मा के मन में वह दुश्मनी अभी भी बाकी है.

शहनाज ने करिश्मा से बाद में पूछा कि क्या वे अभी भी दोस्त हैं?, जिसके जवाब में करिश्मा ने कहा, 'हम सभी दोस्त हैं. हां लेकिन, घर के बाहर, मैं सभी की दोस्त हूं. शो में, लोग लड़ते हैं.'

लगता है कि गौतम शहनाज के जवाब से काफी खुश हैं और उन्होंने एपिसोड के बाद शहनाज को भी 'क्यूट' कहा है.

उन्होंने लिखा, 'शहनाज गिल कितनी क्यूट है @shehnaazshine मैंने लोगों को समझाना छोड़ दिया जब मुझे अहसास हुआ कि लोग सिर्फ अपने हिसाब से सोचते हैं.'

  • हाउ क्यूट शहनाज़ गिल इस 🤣 @shehnaazshine 🏆 i stopped explaining myself when I realised people only understand from their level of perception 🌶

    — Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
खैर, शहनाज अपने फेवरेट गौतम गुलाटी की तारीफ से खुशी से झूम उठेंगी.
Intro:Body:

'बिग बॉस 13': सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को कहा 'क्यूट'

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के हाल ही के एपिसोड में, शहनाज गिल ने खुलासा किया कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी उस समय उनके फेवरेट थे.

हाल ही में, एक्टर करिश्मा तन्ना, जो कि 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं, वह शो पर घर के अंदर लग्जरी बजट कार्य टास्क करवाने के लिए आईं थीं.

इस टास्क के दौरान, करिश्मा ने शहनाज से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा जिसके जवाब में शहनाज ने कहा, 'आपका दुश्मन.'

करिश्मा शहनाज की पसंद को लेकर उससे ज्यादा खुश तो नहीं हुईं लेकिन गौतम को लेकर तंज कसते हुए करिश्मा ने कहा, 'वह सभी लड़कियों का फेवरेट था क्योंकि वह कभी कुछ करता नहीं था.'

जब तन्ना ने कहा कि वह सिर्फ एक्सरसाइज करता था तो शहनाज ने तपाक से बोला कि वह गार्डन भी साफ करता था. शहनाज ने यह भी जोड़ा कि गौतम उन्हें 'क्यूट' लगते हैं.

जब शहनाज ने गौतम को क्यूट कहा तो करिश्मा इससे जल भुल गईं और उन्होंने एक और तंज कसते हुए कहा कि वह लोगों को क्यूटनेस के आधार पर जज नहीं करतीं.

बिग बॉस सीजन 8 में देखा गया कि पूरे सीजन भर गौतम और करिश्मा एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे थे और लगता है कि करिश्मा के मन में वह दुश्मनी अभी भी बाकी है.

शहनाज ने करिश्मा से बाद में पूछा कि क्या वे अभी भी दोस्त हैं?, जिसके जवाब में करिश्मा ने कहा, 'हम सभी दोस्त हैं. हां लेकिन, घर के बाहर, मैं सभी की दोस्त हूं. शो में, लोग लड़ते हैं.'

लगता है कि गौतम शहनाज के जवाब से काफी खुश हैं और उन्होंने एपिसोड के बाद शहनाज को भी 'क्यूट' कहा है.

उन्होंने लिखा, 'शहनाज गिल कितनी क्यूट है @shehnaazshine मैंने लोगों को समझाना छोड़ दिया जब मुझे अहसास हुआ कि लोग सिर्फ अपने हिसाब से सोचते हैं.'

खैर, शहनाज अपने फेवरेट गौतम गुलाटी की तारीफ से खुशी से झूम उठेंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.