ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 15 : देवोलीना को घरवालों के सामने पैंट में करना पड़ा पेशाब, देखें वीडियो - Devoleena pees

बिग बॉस 15 में देवोलीना भट्टाचार्जी को टिकट टू फिनाले रेस में घर में सबके सामने पैंट में ही पेशाब करना पड़ गया.

Devoleena Bhattacharjee
देवोलीना
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:57 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने फिनाले मोड में है. घर में टिकट टू फिनाले राउंड तेजी से सुर्खियां बंटोर रहा है और सभी कंटेस्टेंट अपने हिसाब से खेल रहे हैं. शो के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं. इधर, टिकट टू फिनाले की रेस में एक ऐसा वाकया हुआ, जो पहले भी कई सीजन में देखा जा चुका है.

बता दें, हालिया एपिसोड में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी 'टिकट टू फिनाले' के लिए टास्क से जुड़ीं. टास्क में दोनों को एक पोल पर खड़ा रहना था, जो इस पोल पर देर तक टिका रहता वह विजेता घोषित किया जाता. यकीन करना मुश्किल होगा कि रश्मि और देवोलीना इस पोल पर तकरीबन 15 घंटे तक खड़ी रहीं.

बिग बॉस ने भी रश्मि और देवोलीना की तारीफ की, लेकिन इस टास्क के दौरान देवोलीना ने पैंट में ही पेशाब कर दिया, क्योंकि टॉयलेट जाने के लिए देवोलीना को इस टास्क से हटना पड़ता और वह यह टास्क हार जातीं.

  • This has to be one of the hardest tasks Biggbos has ever given.

    and as it can be seen from the images, it starts in the daytime and lasts until the evening.

    in the same position for hours 💪💪💪
    an excellent performance 👏💥#DevoleenaBhattacharjee

    STRONG QUEEN DEVOLEENA pic.twitter.com/dRDgMyZguW

    — ℕ𝕖𝕙𝕚𝕣 Devoleena Bhattacharjee ❤️ (@Mydevolleena) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में उन्होंने घर के सदस्य प्रतीक सहजपाल से उनपर पानी फेंकने को कहा, ताकि वह घर में पेशाब की बदबू ना फैले. ऐसे में प्रतीक ने उनपर पानी फेंका और उन्होंने इस दौरान मौके का फायदा उठा लिया.

बता दें, यह टास्क एक दिन से भी ज्यादा लंबा चला, जिसके दौरान देवोलीना ने पूरी रात टॉयलेट रोक कर रखा था, लेकिन अगली सुबह वह कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने इसके लिए प्रतीक सहजपाल की मदद का सहारा लिया. वहीं, उमर रियाज ने देवोलीना की इस हिम्मत की जमकर तारीफ की.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 15 : सलमान खान ने पलक तिवारी संग सॉन्ग 'बिजली' पर किया तूफानी डांस

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने फिनाले मोड में है. घर में टिकट टू फिनाले राउंड तेजी से सुर्खियां बंटोर रहा है और सभी कंटेस्टेंट अपने हिसाब से खेल रहे हैं. शो के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं. इधर, टिकट टू फिनाले की रेस में एक ऐसा वाकया हुआ, जो पहले भी कई सीजन में देखा जा चुका है.

बता दें, हालिया एपिसोड में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी 'टिकट टू फिनाले' के लिए टास्क से जुड़ीं. टास्क में दोनों को एक पोल पर खड़ा रहना था, जो इस पोल पर देर तक टिका रहता वह विजेता घोषित किया जाता. यकीन करना मुश्किल होगा कि रश्मि और देवोलीना इस पोल पर तकरीबन 15 घंटे तक खड़ी रहीं.

बिग बॉस ने भी रश्मि और देवोलीना की तारीफ की, लेकिन इस टास्क के दौरान देवोलीना ने पैंट में ही पेशाब कर दिया, क्योंकि टॉयलेट जाने के लिए देवोलीना को इस टास्क से हटना पड़ता और वह यह टास्क हार जातीं.

  • This has to be one of the hardest tasks Biggbos has ever given.

    and as it can be seen from the images, it starts in the daytime and lasts until the evening.

    in the same position for hours 💪💪💪
    an excellent performance 👏💥#DevoleenaBhattacharjee

    STRONG QUEEN DEVOLEENA pic.twitter.com/dRDgMyZguW

    — ℕ𝕖𝕙𝕚𝕣 Devoleena Bhattacharjee ❤️ (@Mydevolleena) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में उन्होंने घर के सदस्य प्रतीक सहजपाल से उनपर पानी फेंकने को कहा, ताकि वह घर में पेशाब की बदबू ना फैले. ऐसे में प्रतीक ने उनपर पानी फेंका और उन्होंने इस दौरान मौके का फायदा उठा लिया.

बता दें, यह टास्क एक दिन से भी ज्यादा लंबा चला, जिसके दौरान देवोलीना ने पूरी रात टॉयलेट रोक कर रखा था, लेकिन अगली सुबह वह कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने इसके लिए प्रतीक सहजपाल की मदद का सहारा लिया. वहीं, उमर रियाज ने देवोलीना की इस हिम्मत की जमकर तारीफ की.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss 15 : सलमान खान ने पलक तिवारी संग सॉन्ग 'बिजली' पर किया तूफानी डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.