ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 13: इस वीकेंड का वॉर पड़ेगा सब पर भारी, दो नए सितारों की होगी इंट्री - दो नए सितारों की होगी इंट्री

बिग बॉस 13 में अभी तक सिर्फ लड़कियों को ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में पहली बार लड़कों को एक मजेदार टास्क के जरिए एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया.

Bigg Boss 13 written updates day 12
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 2:05 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर...

  • 4 लड़कों पर गिरी नॉमिनेशन की गाज!...


बिग बॉस 13 में अभी तक सिर्फ लड़कियों को ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में पहली बार लड़कों को एक मजेदार टास्क के जरिए एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया.

नॉमिनेशन के घेरे में घर के पांचों लड़के अबु मलिक, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा शामिल थे. लेकिन नॉमिनेशन टास्क जीतकर सिद्धार्थ शुक्ला अगले हफ्ते घर से बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए हैं और इसी के साथ बाकी चारों लड़के अगले हफ्ते की नॉमिनेशन में पहुंच गए हैं.
  • माहिरा के चेहरे पर सिद्धार्थ ने किया भद्दा कमेंट!...


शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिल रही हैं. रश्मि देसाई, पारस, असीम के साथ लड़ाई के बाद अब सिद्धार्थ माहिरा शर्मा के साथ लड़ाई करते देखे गए. बीबी फिशरी टास्क के दौरान माहिरा ने अपनी मछलियां सिद्धार्थ को घर से बेघर करने के लिए उनके तालाब में डालीं.

इसके बाद माहिरा, असीम के पास जाकर बैठ गईं, तभी अचानक सिद्धार्श शुक्ला बीच में असीम को बोलते हैं- तू किससे बात कर रहा है, भगा ना. इसपर माहिरा कहती हैं- इसके लिए तो मेरे जूते ही बहुत हैं. माहिरा की इस बात से गुस्साए सिद्धार्थ कहते हैं- तेरे जूते तेरे मुंह से ज्यादा खूबसूरत हैं.

साथ ही सिद्धार्थ माहिरा को घर से निकालने के लिए भी कहते हैं. माहिरा के चेहरे को जूते से भी गंदा कहना लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ के इस भद्दे कमेंट पर लोग उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.


वीकेंड का वॉर में दो नए चेहरों को शो के सेट पर पहली बार दिखाया जाएगा. गेस्‍ट के तौर आने वाले यह दोनों सितारे सलमान खान के साथ हंसी मजाक कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. मेकर्स की ओर से खुलासा किया गया है कि वीकेंड का वॉर में शनिवार को कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया गेस्‍ट के तौर पर शिरकत करने आ रहे हैं.

  • ऐलिमिनेशन का वॉर पड़ेगा भारी!...


इस बार का वीकेंड का वॉर कंटेस्‍टेंट के लिए काफी भारी पड़ने वाला नजर आ रहा है. दरअसल, पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्‍टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था. ऐसे में दूसरे वीकेंड का वॉर में दो-दो ऐलिमिनेशन होने की आशंका भी जताई जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो शनिवार और रविवार में दो कंटेस्‍टेंट को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ सकता है.

मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर...

  • 4 लड़कों पर गिरी नॉमिनेशन की गाज!...


बिग बॉस 13 में अभी तक सिर्फ लड़कियों को ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में पहली बार लड़कों को एक मजेदार टास्क के जरिए एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया.

नॉमिनेशन के घेरे में घर के पांचों लड़के अबु मलिक, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा शामिल थे. लेकिन नॉमिनेशन टास्क जीतकर सिद्धार्थ शुक्ला अगले हफ्ते घर से बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए हैं और इसी के साथ बाकी चारों लड़के अगले हफ्ते की नॉमिनेशन में पहुंच गए हैं.
  • माहिरा के चेहरे पर सिद्धार्थ ने किया भद्दा कमेंट!...


शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिल रही हैं. रश्मि देसाई, पारस, असीम के साथ लड़ाई के बाद अब सिद्धार्थ माहिरा शर्मा के साथ लड़ाई करते देखे गए. बीबी फिशरी टास्क के दौरान माहिरा ने अपनी मछलियां सिद्धार्थ को घर से बेघर करने के लिए उनके तालाब में डालीं.

इसके बाद माहिरा, असीम के पास जाकर बैठ गईं, तभी अचानक सिद्धार्श शुक्ला बीच में असीम को बोलते हैं- तू किससे बात कर रहा है, भगा ना. इसपर माहिरा कहती हैं- इसके लिए तो मेरे जूते ही बहुत हैं. माहिरा की इस बात से गुस्साए सिद्धार्थ कहते हैं- तेरे जूते तेरे मुंह से ज्यादा खूबसूरत हैं.

साथ ही सिद्धार्थ माहिरा को घर से निकालने के लिए भी कहते हैं. माहिरा के चेहरे को जूते से भी गंदा कहना लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ के इस भद्दे कमेंट पर लोग उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.


वीकेंड का वॉर में दो नए चेहरों को शो के सेट पर पहली बार दिखाया जाएगा. गेस्‍ट के तौर आने वाले यह दोनों सितारे सलमान खान के साथ हंसी मजाक कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. मेकर्स की ओर से खुलासा किया गया है कि वीकेंड का वॉर में शनिवार को कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया गेस्‍ट के तौर पर शिरकत करने आ रहे हैं.

  • ऐलिमिनेशन का वॉर पड़ेगा भारी!...


इस बार का वीकेंड का वॉर कंटेस्‍टेंट के लिए काफी भारी पड़ने वाला नजर आ रहा है. दरअसल, पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्‍टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था. ऐसे में दूसरे वीकेंड का वॉर में दो-दो ऐलिमिनेशन होने की आशंका भी जताई जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो शनिवार और रविवार में दो कंटेस्‍टेंट को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ सकता है.

Intro:Body:

मुंबई : बिग बॉस 13 में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार चुनौतियां बढ़ रही हैं और विनर का टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों ने अपने हरसभंव प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं. टास्क में जीतने की बात हो या घर की पॉलीटिक्स... सभी प्रतिभागी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे घर में एक-एक दिन बीत रहा है वैसे-वैसे घरवालों के बीच दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही है. तो चलिए देखते हैं आखिर हर बार की तरह घर में इस बार कौन है निशाने पर...

4 लड़कों पर गिरी नॉमिनेशन की गाज!...

बिग बॉस 13 में अभी तक सिर्फ लड़कियों को ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन शुक्रवार के एपिसोड में पहली बार लड़कों को एक मजेदार टास्क के जरिए एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया.

नॉमिनेशन के घेरे में घर के पांचों लड़के अबु मलिक, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा शामिल थे. लेकिन नॉमिनेशन टास्क जीतकर सिद्धार्थ शुक्ला अगले हफ्ते घर से बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए हैं और इसी के साथ बाकी चारों लड़के अगले हफ्ते की नॉमिनेशन में पहुंच गए हैं.

माहिरा के चेहरे पर सिद्धार्थ ने किया भद्दा कमेंट!...

शो में सबसे ज्यादा लड़ाइयां सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिल रही हैं. रश्मि देसाई, पारस, असीम के साथ लड़ाई के बाद अब सिद्धार्थ माहिरा शर्मा के साथ लड़ाई करते देखे गए. बीबी फिशरी टास्क के दौरान माहिरा ने अपनी मछलियां सिद्धार्थ को घर से बेघर करने के लिए उनके तालाब में डालीं. 



इसके बाद माहिरा, असीम के पास जाकर बैठ गईं, तभी अचानक सिद्धार्श शुक्ला बीच में असीम को बोलते हैं- तू किससे बात कर रहा है, भगा ना. इसपर माहिरा कहती हैं- इसके लिए तो मेरे जूते ही बहुत हैं. माहिरा की इस बात से गुस्साए सिद्धार्थ कहते हैं- तेरे जूते तेरे मुंह से ज्यादा खूबसूरत हैं. 



साथ ही सिद्धार्थ माहिरा को घर से निकालने के लिए भी कहते हैं. माहिरा के चेहरे को जूते से भी गंदा कहना लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ के इस भद्दे कमेंट पर लोग उनपर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

इस वीकेंड वॉर में होने वाला है धमाल!...

वीकेंड का वॉर में दो नए चेहरों को शो के सेट पर पहली बार दिखाया जाएगा. गेस्‍ट के तौर आने वाले यह दोनों सितारे सलमान खान के साथ हंसी मजाक कर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. मेकर्स की ओर से खुलासा किया गया है कि वीकेंड का वॉर में शनिवार को कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया गेस्‍ट के तौर पर शिरकत करने आ रहे हैं. 



ऐलिमिनेशन का वॉर पड़ेगा भारी!...

इस बार का वीकेंड का वॉर कंटेस्‍टेंट के लिए काफी भारी पड़ने वाला नजर आ रहा है. दरअसल, पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्‍टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था. ऐसे में दूसरे वीकेंड का वॉर में दो-दो ऐलिमिनेशन होने की आशंका भी जताई जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो शनिवार और रविवार में दो कंटेस्‍टेंट को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ सकता है.  

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.