मुंबई : टीवी शो 'बिग बॉस 13' का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा. चौथे दिन 'हॉस्पिटल टास्क' पूरा होने के बाद घर में खूब हंगामा मचा और सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं एंकर शेफाली बग्गा. दरअसल, 'हॉस्पिटल टास्क' जीतने वाली टीम में से एक लड़की को आपसी सहमति से 'क्वीन' के लिए चुना जाना था.
ऐसे में टास्क जीतने वाली पारस की टीम के सभी सदस्यों पारस, दलजीत कौर, शहनाज, माहिरा, सिद्धार्थ डे सभी ने मिलकर देवोलीना को चुना, लेकिन टीम की एकमात्र सदस्य शेफाली ऐसी थी जिन्होंने खुद को चुना. इसी को लेकर शेफाली की सभी के साथ लड़ाई हो गई.
बता दें कि, सिर्फ लड़ाई ही नहीं बल्कि शेफाली के कारण 'क्वीन' का पहला नॉमीनेशन भी रद्द हो गया. इसके बाद टेलीविजन की गोपी बहू यानी देवोलीना और शेफाली बग्गा के बीच जमकर झगड़ा हुआ. ये पहली बार था जब देवोलीना घर में लड़ती दिखाई दीं.
-
Hoga #BiggBoss13 ke pehli Queen ka chunaav! Dekho kya naya mod lega yeh aaj raat 10:30 baje!
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/gtXQoIqNgF
">Hoga #BiggBoss13 ke pehli Queen ka chunaav! Dekho kya naya mod lega yeh aaj raat 10:30 baje!
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2019
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/gtXQoIqNgFHoga #BiggBoss13 ke pehli Queen ka chunaav! Dekho kya naya mod lega yeh aaj raat 10:30 baje!
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2019
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/gtXQoIqNgF
इसी लड़ाई के बाद देलोलीना रोने लगीं और रश्मि देसाई ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया. शेफाली के कारण नॉमीनेशन खराब होने पर देवोलीना ने उन्हें सेलफिश और 'चलाक लोमड़ी' भी कहा. अपने बारे में ये सुन कर शेफाली भड़क जाती है, जिसके बाद घर के लोग दोनो में बीच बचाव करते हैं.
झगड़े के कुछ देर बाद कोएना मित्रा शेफाली को समझाने की कोशिश करती हैं. हालांकि शेफाली अपने फैसले को सही ठहराती हैं और कुछ भी समझने को तैयार नहीं होती. तभी कोएना कहती हैं इस तरह से तो तुम कोई भी टास्क नहीं खेल पाओगी.
आपको बता दें कि इससे पहले शेफाली का सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और आरती के साथ भी झगड़ा हो चुका है.