ETV Bharat / sitara

करोड़ों चेहरे पर मुस्कान बिखरने वाले भुवन बाम का ऐसा रहा है सफर - bhuvan bam journey

भुवन बाम एक फेमस यूट्यूबर हैं, जिन्हें 'बीबी की वाइन्स' के लिए जाना जाता है. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है उनके एक वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं. इसके अलाव भुवन कई सेलेब्स के साथ भी वीडियोज कर चुके हैं. तो आईए आज जानते हैं कैसा रहा भुवन बाम का यहां तक का सफर.

bhuvan bam : know about his struggle
bhuvan bam : know about his struggle
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:59 PM IST

मुंबई : अगर आप खुद को एंटरटेन करने के लिए वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपने भुवन बाम का नाम तो सुना ही होगा. इनके वीडियोज के करोड़ों दीवाने हैं.

भुवन बाम के वीडियो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं, जिससे लोग खुद को आसानी से कनेक्ट कर खूब एन्जॉय करते हैं और यही वजह है कि भुवन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं.

भुवन बाम एक जाने-माने कॉमेडियन, यूट्यूबर, गायक, गीतकार, गिटारवादक और हास्य अभिनेता हैं. साथ ही वह भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर्स में से एक हैं.

भुवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 'बीबी की वाइन्स' नाम से उनका यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है. जिसके इस समय करीब 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

मूल रूप से भुवन का जन्म 22 जनवरी 1994 को गुजरात के बड़ौदा शहर में हुआ था. बाद में इनका परिवार दिल्ली आकर रहने लगा. उन्होंने दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से पढ़ाई की और शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली. पढ़ाई के साथ ही अपने पैशन को फॉलो करते हुए दिल्ली के एक रेस्त्रां में गिटार बजाकर गाना भी शुरू कर दिया था. बाद में वह खुद से गाने लिखते भी थे.

खबरों के अनुसार धीरे-धीरे उनके गाने के वीडियो वायरल होने के बाद फॉक्स स्टार कंपनी ने उनको सबसे पहले गाना गाने का प्रस्ताव दिया. भुवन बाम ने 10 दिन तक लगातार कड़ी मेहनत की और 7 गाने गाये. लेकिन फॉक्स स्टार कंपनी को उनका एक भी गाना पसंद नहीं आया और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. भुवन नाकामयाबी से बहुत दुखी हुए थे.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कश्मीर बाढ़ पर एक वीडियो बनाया जिसमें एक न्यूज़ रिपोर्टर एक पीड़ित महिला से उसके मरे हुए बच्चे के बारे में असंवेदनशील सवाल पूछ रहा था. इस वीडियो को फेसबुक पर लगभग 15000 लाइक्स मिले थे और यह काफी तेजी से वायरल हुआ था.

जिससे प्रेरित होकर भुवन ने 2015 में 'बीबी की वाइन्स' नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया. अपने वीडियो में वह आम आदमी की समस्याओं पर आधारित टॉपिक को चुनते हैं. जिसकी रिकॉर्डिंग भी भुवन खुद के मोबाइल फोन की मदद से करते हैं.

भुवन अपने वीडियोज में टिटू मामा, समीर, बंछोड़दास, बबलूजी, जानकी, बबली सर, मिस्टर होला और भुवन समेत करीब कुल 17 किरदार निभाते हैं.

उनके यूनिक कंटेंट की वजह से लोग उन्हें जानने लगे और उनके वीडियो को पसंद करने लगे. जिससे भुवन के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी तेजी से बढ़े. जो कि अभी 19 मिलियन से ज्यादा हैं.

मालूम हो कि भुवन बाम का चेहरा हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जॉनी डेप से बहुत अधिक मिलता है. इसलिए उन्हें कई लोग इंडियन जॉनी डेप भी कहते हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
जॉनी डेप और भुवन बाम

वाइंस बनाने के अलावा भुवन गाना भी गाते हैं. 'हीर-रांझा', 'सफर' और 'बस में' ये उनके कुछ ट्रैक हैं. इसी के साथ उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'प्लस माइनस' में भी काम किया था, जो कि 14 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने कैप्टन हरभजन सिंह का किरदार निभाया है और उनके साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी थीं. इसके अलावा उन्होंने होलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' में अपनी आवाज भी दी है.

बता दें, भुवन इंडिया फिल्म प्रोजेक्टिन 2018 में एक अतिथि वक्ता थे, जहां उन्होंने भारत के सबसे बड़े 'डिजिटल स्टार' बनने की अपनी यात्रा के बारे में भी विस्तार से बताया था.

फिल्मों में करियर के बारे में भुवन बाम का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना चाहते हैं. पर अभी वो बहुत दूर की बात है. वो 'बीबी की वाइन्स' चैनल के लिए वीडियोस बनाते रहेंगे. इसके अलावा शार्ट फिल्म भी बनाते रहेंगे. सबसे पहले वह अपनी मनपसंद कहानियों को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं.

भुवन यूट्यूब पर अपना एक टॉक शो भी लाए थे. जिसका का नाम था – 'टीटू टॉक्स'. 'टीटू टॉक्स' का पहला एपिसोड बेहद खास था, क्योंकि इसमें भुवन के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आए थे. उस समय भुवन ने एक फोटो भी शेयर की थी. जिसमें शाहरुख उनके सिर की मालिश करते दिखाई देते हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम और किंग खान

2019 में भुवन बाम को उस साल का ग्लोबल एंटरटेनर अवार्ड भी मिल चुका है. साथ ही उनके चैनल 'बीबी की वाइंस' को भी वेब टीवी एशिया ने 2016 में सबसे अधिक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

इसके अलावा वह दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से भी भुवन जुड़े हुए थे. उस समय वह इस इवेंट को कवर करने दावोस भी गए थे.

मुंबई : अगर आप खुद को एंटरटेन करने के लिए वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपने भुवन बाम का नाम तो सुना ही होगा. इनके वीडियोज के करोड़ों दीवाने हैं.

भुवन बाम के वीडियो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े होते हैं, जिससे लोग खुद को आसानी से कनेक्ट कर खूब एन्जॉय करते हैं और यही वजह है कि भुवन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं.

भुवन बाम एक जाने-माने कॉमेडियन, यूट्यूबर, गायक, गीतकार, गिटारवादक और हास्य अभिनेता हैं. साथ ही वह भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर्स में से एक हैं.

भुवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 'बीबी की वाइन्स' नाम से उनका यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है. जिसके इस समय करीब 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

मूल रूप से भुवन का जन्म 22 जनवरी 1994 को गुजरात के बड़ौदा शहर में हुआ था. बाद में इनका परिवार दिल्ली आकर रहने लगा. उन्होंने दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से पढ़ाई की और शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली. पढ़ाई के साथ ही अपने पैशन को फॉलो करते हुए दिल्ली के एक रेस्त्रां में गिटार बजाकर गाना भी शुरू कर दिया था. बाद में वह खुद से गाने लिखते भी थे.

खबरों के अनुसार धीरे-धीरे उनके गाने के वीडियो वायरल होने के बाद फॉक्स स्टार कंपनी ने उनको सबसे पहले गाना गाने का प्रस्ताव दिया. भुवन बाम ने 10 दिन तक लगातार कड़ी मेहनत की और 7 गाने गाये. लेकिन फॉक्स स्टार कंपनी को उनका एक भी गाना पसंद नहीं आया और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. भुवन नाकामयाबी से बहुत दुखी हुए थे.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कश्मीर बाढ़ पर एक वीडियो बनाया जिसमें एक न्यूज़ रिपोर्टर एक पीड़ित महिला से उसके मरे हुए बच्चे के बारे में असंवेदनशील सवाल पूछ रहा था. इस वीडियो को फेसबुक पर लगभग 15000 लाइक्स मिले थे और यह काफी तेजी से वायरल हुआ था.

जिससे प्रेरित होकर भुवन ने 2015 में 'बीबी की वाइन्स' नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया. अपने वीडियो में वह आम आदमी की समस्याओं पर आधारित टॉपिक को चुनते हैं. जिसकी रिकॉर्डिंग भी भुवन खुद के मोबाइल फोन की मदद से करते हैं.

भुवन अपने वीडियोज में टिटू मामा, समीर, बंछोड़दास, बबलूजी, जानकी, बबली सर, मिस्टर होला और भुवन समेत करीब कुल 17 किरदार निभाते हैं.

उनके यूनिक कंटेंट की वजह से लोग उन्हें जानने लगे और उनके वीडियो को पसंद करने लगे. जिससे भुवन के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी तेजी से बढ़े. जो कि अभी 19 मिलियन से ज्यादा हैं.

मालूम हो कि भुवन बाम का चेहरा हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जॉनी डेप से बहुत अधिक मिलता है. इसलिए उन्हें कई लोग इंडियन जॉनी डेप भी कहते हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
जॉनी डेप और भुवन बाम

वाइंस बनाने के अलावा भुवन गाना भी गाते हैं. 'हीर-रांझा', 'सफर' और 'बस में' ये उनके कुछ ट्रैक हैं. इसी के साथ उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'प्लस माइनस' में भी काम किया था, जो कि 14 सितंबर 2018 को रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने कैप्टन हरभजन सिंह का किरदार निभाया है और उनके साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी थीं. इसके अलावा उन्होंने होलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' में अपनी आवाज भी दी है.

बता दें, भुवन इंडिया फिल्म प्रोजेक्टिन 2018 में एक अतिथि वक्ता थे, जहां उन्होंने भारत के सबसे बड़े 'डिजिटल स्टार' बनने की अपनी यात्रा के बारे में भी विस्तार से बताया था.

फिल्मों में करियर के बारे में भुवन बाम का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना चाहते हैं. पर अभी वो बहुत दूर की बात है. वो 'बीबी की वाइन्स' चैनल के लिए वीडियोस बनाते रहेंगे. इसके अलावा शार्ट फिल्म भी बनाते रहेंगे. सबसे पहले वह अपनी मनपसंद कहानियों को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं.

भुवन यूट्यूब पर अपना एक टॉक शो भी लाए थे. जिसका का नाम था – 'टीटू टॉक्स'. 'टीटू टॉक्स' का पहला एपिसोड बेहद खास था, क्योंकि इसमें भुवन के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आए थे. उस समय भुवन ने एक फोटो भी शेयर की थी. जिसमें शाहरुख उनके सिर की मालिश करते दिखाई देते हैं.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम और किंग खान

2019 में भुवन बाम को उस साल का ग्लोबल एंटरटेनर अवार्ड भी मिल चुका है. साथ ही उनके चैनल 'बीबी की वाइंस' को भी वेब टीवी एशिया ने 2016 में सबसे अधिक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

bhuvan bam : know about his struggle
भुवन बाम

इसके अलावा वह दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से भी भुवन जुड़े हुए थे. उस समय वह इस इवेंट को कवर करने दावोस भी गए थे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.