ETV Bharat / sitara

'घर की मुर्गी' : अश्विनी की फिल्म में दिखाई देगी निस्वार्थ महिला के भावनाओं की झलक - शॉर्ट फिल्म घर की मुर्गी

फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'घर की मुर्गी' के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म की स्टोरी में एक निस्वार्थ महिला के बारे में दिखाया गया है जो अपने पूरे परिवार के लिए अपना जीवन दे देती है.

ETVbharat
'घर की मुर्गी' : अश्विनी की फिल्म में दिखाई देगी निस्वार्थ महिला के भावनाओं की झलक
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:51 PM IST

मुंबईः निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा कि शॉर्ट फिल्म 'घर की मुर्गी' औरत के निस्वार्थ भाव का जश्न मनाती है और बताती है कि कैसे अपने परिवार के लिए एक औरत अपनी जिंदगी को भूल जाती है. फिल्म में साक्षी तंवर अहम रोल निभा रही हैं.

फिल्म को अश्विनी के पति और मशहूर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने लिखा है.

अश्विनी ने फिल्म के बारे में कहा, 'घर की मुर्गी एक भावुक कहानी है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. पुरानी दिल्ली के आर्टिस्टिक माहौल में ढली है. फिल्म एक भारतीय महिला के बारे में है जो कि समाज की सच्चाई और भावनाओं से घिरी है. मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहती हूं जो कि लोगों में भावुकता पैदा करे और हर किसी के अंदर बदलाव लाए.'

पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास

निर्देशिका ने आगे कहा, 'फिल्म निस्वार्थ महिला की भावनाओं के सेलिब्रेट करती है जो कि अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए बिना सोचे-समझे अपना पूरा जीवन दे देती है. मुझे उम्मीद है कि सभी परिवार इस कहानी को देखेंगी और अपने घर की महिलाओं का शुक्रिया अदा करेंगे.'

फिल्म में अनुराग अरोड़ा भी हैं. घर की मुर्गी जीवन का एक हिस्सा है, एक पत्नी, मां और बहू की भावनाओं का सफर है, परिवार और जिम्मेदारी के बीच खुद को तलाशने की कहानी है. एक महिला जो अपना जीवन अपने परिवार के लिए दाव पर लगा देती है वह एक दिन फैसला लेती है कि वह अपने जीवन को बेहतर करेगी.

'घर की मुर्गी' 7 मार्च को स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को रविवार के दिन कपिल शर्मा शो के बाद टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा कि शॉर्ट फिल्म 'घर की मुर्गी' औरत के निस्वार्थ भाव का जश्न मनाती है और बताती है कि कैसे अपने परिवार के लिए एक औरत अपनी जिंदगी को भूल जाती है. फिल्म में साक्षी तंवर अहम रोल निभा रही हैं.

फिल्म को अश्विनी के पति और मशहूर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने लिखा है.

अश्विनी ने फिल्म के बारे में कहा, 'घर की मुर्गी एक भावुक कहानी है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. पुरानी दिल्ली के आर्टिस्टिक माहौल में ढली है. फिल्म एक भारतीय महिला के बारे में है जो कि समाज की सच्चाई और भावनाओं से घिरी है. मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहती हूं जो कि लोगों में भावुकता पैदा करे और हर किसी के अंदर बदलाव लाए.'

पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास

निर्देशिका ने आगे कहा, 'फिल्म निस्वार्थ महिला की भावनाओं के सेलिब्रेट करती है जो कि अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए बिना सोचे-समझे अपना पूरा जीवन दे देती है. मुझे उम्मीद है कि सभी परिवार इस कहानी को देखेंगी और अपने घर की महिलाओं का शुक्रिया अदा करेंगे.'

फिल्म में अनुराग अरोड़ा भी हैं. घर की मुर्गी जीवन का एक हिस्सा है, एक पत्नी, मां और बहू की भावनाओं का सफर है, परिवार और जिम्मेदारी के बीच खुद को तलाशने की कहानी है. एक महिला जो अपना जीवन अपने परिवार के लिए दाव पर लगा देती है वह एक दिन फैसला लेती है कि वह अपने जीवन को बेहतर करेगी.

'घर की मुर्गी' 7 मार्च को स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को रविवार के दिन कपिल शर्मा शो के बाद टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.