मुंबई: रियलिटी शो 'रोडीज रिवॉल्यूशन' में अपने विवादास्पद कमेंट के कारण आलोचनाओं से घिरी नेहा धूपिया के पति अभिनेता अंगद बेदी उनके बचाव में सामने आ गए हैं. अंगद ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नेहा की पांच तस्वीरें साझा की हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'हे सुन मेरी बात.. ये रहीं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स जो करना है कर लो. #इट्समायच्वॉएस.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह विवाद रियलिटी शो 'रोडीज रिवॉल्यूशन' के बीते एपिसोड की रिलीज के बाद से शुरू हुआ था. नेहा शो में बतौर गैंग लीडर शामिल हैं और वह एक मेल कंटेस्टेंट को बुरी तरह खरी-खोटी सुना देती हैं.
दरअसल वह लड़का अपनी गर्लफ्रेंट के कथित चीटिंग की कहानी बता रहा होता है जिसमें वह कहता है कि उसने लड़की को थप्पड़ मारा है. जिस पर नेहा भड़क उठती हैं और लड़के को खूब सुनाती हैं. इसके साथ ही वह उस लड़की का बचाव करते हुए करती हैं कि 'वह उसकी मर्जी थी, चाहे उसके 5 बॉयफ्रेंड हो तू होता कौन है उसे हाथ लगाने वाला.'
हालांकि लोगों को नेहा का यह रवैया पसंद नहीं आया और उनकी खूब ट्रोलिंग हुई और उन्हें 'झूठा फेमिनिस्ट' तक कहा गया.
ट्रोलिंग के कुछ समय बाद ही कई सेलेब्स अभिनेत्री के सपोर्ट में सामने आए खुद नेहा धूपिया ने भी बड़ा सा नोट पोस्ट करते हुए बताया कि उनके कमेंट को गलत समझ लिया गया है वह चीटिंग के साथ नहीं है लेकिन महिला पर होने वाली हिंसा के सख्त खिलाफ हैं.
इसी पोस्ट को करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया था और नेहा की बहादुरी पर उनकी सराहना की थी. शो के एक और गैंग लीडर गायक और रैपर रफ्तार ने भी नेहा के बचाव में फैंस से अपील की.
(इनपुट्स- आईएएनएस)