ETV Bharat / sitara

'तांडव' विवाद पर निर्माता अली अब्बास जफर ने मांगी माफी - सूचना और प्रसारण मंत्रालय

वेब सीरीज 'तांडव' पर तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर ने पूरी कास्ट और क्रू की तरफ से जनता की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है.

Ali Abbas Zafar offers apology after Tandav receives backlash for hurting religious sentiments
'तांडव' विवाद पर निर्माता अली अब्बास जफर ने मांगी माफी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:04 PM IST

मुंबई : निर्माता अली अब्बास जफर ने अपनी वेब सीरीज 'तांडव' के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है.

अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है.

अली अब्बास जफर ने बयान जारी करते हुए लिखा, 'हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं. हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

पढ़ें : 'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन

बयान में आगे लिखा, 'वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है. इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्था संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है. इस शो की पूरा कास्ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता है.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : निर्माता अली अब्बास जफर ने अपनी वेब सीरीज 'तांडव' के विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है.

अली अब्बास ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि उनकी वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक संयोग मात्र है.

अली अब्बास जफर ने बयान जारी करते हुए लिखा, 'हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्यों से जुड़ी कई सारी शिकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं. हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

पढ़ें : 'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन

बयान में आगे लिखा, 'वेब सीरीज 'तांडव' पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है. इस वेब सीरीज की कास्ट या क्रू का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक विचारों, किसी संस्था संस्थान, किसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है. इस शो की पूरा कास्ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता है.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.