ETV Bharat / sitara

'नजर' में हुई अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री, 'कोहरा' बन किया कैमियो - Nazar

रितु ने एक बयान में कहा, 'मैं एक अलौकिक किरदार 'कोहरा' को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है. 'कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे.

nazar
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:07 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री हाल ही में अलौकिक कार्यक्रम 'नजर' में हुई.

कार्यक्रम में एक कैमियो चरित्र में अभिनय करने के लिए उन्हें चुना गया है.

रितु ने एक बयान में कहा, 'मैं एक अलौकिक किरदार 'कोहरा' को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है.वह आगे कहती हैं, 'कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे. क्योंकि इससे पहले मैंने कभी किसी अलौकिक किरदार को नहीं निभाया है, इसलिए कोहरा के चरित्र में अभिनय करने के लिए काफी रोमांचित हूं और चरित्र की विशिष्टताओं को बाहर लाऊंगी.'

रितु शिवपुरी साल 1993 में आई मशहूर फिल्म 'आंखें' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और '24' जैसे कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं.

मुंबई: अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री हाल ही में अलौकिक कार्यक्रम 'नजर' में हुई.

कार्यक्रम में एक कैमियो चरित्र में अभिनय करने के लिए उन्हें चुना गया है.

रितु ने एक बयान में कहा, 'मैं एक अलौकिक किरदार 'कोहरा' को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है.वह आगे कहती हैं, 'कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे. क्योंकि इससे पहले मैंने कभी किसी अलौकिक किरदार को नहीं निभाया है, इसलिए कोहरा के चरित्र में अभिनय करने के लिए काफी रोमांचित हूं और चरित्र की विशिष्टताओं को बाहर लाऊंगी.'

रितु शिवपुरी साल 1993 में आई मशहूर फिल्म 'आंखें' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और '24' जैसे कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं.

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री हाल ही में अलौकिक कार्यक्रम 'नजर' में हुई.

कार्यक्रम में एक कैमियो चरित्र में अभिनय करने के लिए उन्हें चुना गया है.

रितु ने एक बयान में कहा, 'मैं एक अलौकिक किरदार 'कोहरा' को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है.

वह आगे कहती हैं, 'कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे. क्योंकि इससे पहले मैंने कभी किसी अलौकिक किरदार को नहीं निभाया है, इसलिए कोहरा के चरित्र में अभिनय करने के लिए काफी रोमांचित हूं और चरित्र की विशिष्टताओं को बाहर लाऊंगी.'

रितु शिवपुरी साल 1993 में आई मशहूर फिल्म 'आंखें' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और '24' जैसे कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.