मुंबई : महाराष्ट्र के ओशिवारा थाना क्षेत्र में अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. अभिनेत्री ने एक इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है. ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,504,506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अभिनेत्री की शिकायत है कि इंटीरियर डिजाइनर ने उससे बदतमीजी की. यहां तक कि उसने अभिनेत्री पर हाथ तक उठाया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
पढ़ें : VIDEO:बेटी रिया कपूर के साथ सोनम के गाने पर अनिल कपूर ने जमकर किया डांस
पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री अपने अंधेरी स्थित एक नए अपार्टमेंट में चल रहे कामकाज को देखने के लिए गई थी. लेकिन वहां इंटीरियर डिजाइनर के काम उन्हें पसंद नहीं आए. जिसे लेकर अभिनेत्री डिजाइनर पर काफी खफा हुई. यहां तक कि इंटीरियर डिजाइनर को काफी खरी-खोटी सुनाई. इसे लेकर इंटीरियर डिजाइनर भी भड़क उठा और दोनों में गहमागहमी हो गई. इस बीच दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि डिजाइनर ने अभिनेत्री को अपशब्द कहे और धमकी भी दी.