मुंबई: मीरा नायर की आगामी सीरीज ए सूटेबल बॉय के लिए अभिनेता नमित दास संगीतकार बने हैं. यह सीरीज इसी नाम से लिखी गई विक्रम सेठ के मशहूर उपन्यास का स्क्रीन रूपांतरण है. मीरा नायर के इस शो के लिए नमित ने तीन गानों को संगीत दिया है.
'वेक अप सिड', 'पटाखा' और 'सुई धागा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता नमित दास की रगों में संगीत है. नमित प्रख्यात गजल गायक चंदन दास के बेटे हैं और संगीत के प्रति उनका प्यार बचपन से पनपा है. पिछले पांच सालों से वह संगीतकार अनुराग शंकर के साथ स्वतंत्र संगीत की रचना कर रहे हैं.
'ए सूटेबल बॉय' में नमित न केवल संगीत रचना का काम कर रहे हैं बल्कि वह इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मीरा नायर की इस सीरीज में मैं हरीश खन्ना का किरदार निभा रहा हूं. जिन लोगों ने यह किताब पढ़ी है वे इस किरदार से भलीभांति परिचित होंगे.'
'ए सूटेबल बॉय' में तब्बू, ईशान खट्टर और रसिका दुग्गल जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. इस साल के अंत तक बीबीसी वन में इसके प्रसारित होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ें- CDA विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया
ऑस्कर नॉनिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' की निर्देशिका का यह प्रोजेक्ट भी बहुत अहम है. इसके अलावा अभिनेत्री तब्बू की बात करें तो उनकी एक और आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
मॉर्डन डे कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म में सैफ अली खान और पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ. भी मुख्य भूमिका में है, फिल्म का मुख्य केंद्र बैचलर लाइफ है. दूसरी तरफ ईशान खट्टर भी अपनी एक और आने वाली फिल्म 'खाली पीली' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता के अपोजिट लीड में अनन्या पांडे हैं.
अब्बास मस्तान द्वारा निर्मित रिवेंज-ड्रामा फिल्म इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट्स- आईएएनएस