मुंबई : अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की.
रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है.
उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.'
रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया.
पढ़ें : जिंदगी की बड़ी सीखें मुझे रिश्तों से मिली है : डकोटा जॉनसन
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की.
वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसकी आलोचना की.
(इनपुट - भाषा)