लॉस एंजेलिसः रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने अपने सोशल मीडिया पर कार्ड्स और हाथों से लिखे नोट्स शेयर करके अपने स्वर्गीय पिता रॉबर्ट के साथ अपने रिश्ते की याद साझा की.
रॉबर्ट सीनियर की मृत्यु 2003 में कैंसर के कारण हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किम को अपने पिता की मृत्यु के बारे में ज्यादा बात करते नहीं देखा गया है. रॉबर्ट सीनियर एक वकील थे, कार्ड्स और हैंड रिटन नोट्स बेटी और पिता के बीच शेयर किए गए थे.
मॉडल ने लिखा, 'जब हम साथ रहते थे मेरे पिता हमेशा मेरे लिए नोट्स छोड़कर जाते थे.
पढ़ें- किम कार्दशियन ने लॉ की तैयारी में बिताया लेबर डे
-
Khloe has that exact tattoo ✨ https://t.co/wnB67u44tL
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Khloe has that exact tattoo ✨ https://t.co/wnB67u44tL
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) September 21, 2019Khloe has that exact tattoo ✨ https://t.co/wnB67u44tL
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) September 21, 2019
उनमें से एक नोट्स में उन्होंने लिखा था, 'किम, मैं अंकल लैरी के जन्मदिन के लिए लॉयर्स पर हूं, मेरे पास मेरा पेजर है. मैं 10 बजे के करीब घर पहुंच जाऊंगा. लव यू.'
उसके बाद किम ने पिता द्वारा भेजे कुछ मैसेजेस भी शेयर किए जो किम 22 साल की उम्र में पिता के साथ ऑफिस जॉइन करने पर मिले थे.
स्टार ने लिखा, 'मैं बस आपको बताना चाहती हूं कि आप ने मेरे लिए जो किया मैं उसकी कितनी सराहना करती हूं--मुझे आपके लिए काम करना पसंद है. हैप्पी फादर्स डे.'