मुंबई : एक्टर अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर बार नए प्रतियोगी के साथ कोई न कोई कहानी जानने को मिलती है. वहीं अब शो में शामिल हुई इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने अपनी जिंदगी का जुड़ा एक रोचक किस्सा जाहिर किया है.
चर्चित रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अब गिने चुने एपिसोड ही प्रसारित होने को रह गए हैं. जल्द ही शो का ये सीजन पूरा होने वाला है. हालांकि इससे पहले शो में आखिरी कर्मवीर कंटेस्टेंट नजर आएंगी और ये सुधा मूर्ति होंगी. इस दौरान शो में सुधा ने अपनी पढ़ाई से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया है.
-
In honor of our #KBCKaramveer, @srbachchan says that we take pride in saying we are from the country where #SudhaMurthy hails. An unmissable episode awaits you in the #KBCFinaleWeek at 9 PM only on Sony. pic.twitter.com/nfwED1Mfq3
— Sony TV (@SonyTV) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In honor of our #KBCKaramveer, @srbachchan says that we take pride in saying we are from the country where #SudhaMurthy hails. An unmissable episode awaits you in the #KBCFinaleWeek at 9 PM only on Sony. pic.twitter.com/nfwED1Mfq3
— Sony TV (@SonyTV) November 23, 2019In honor of our #KBCKaramveer, @srbachchan says that we take pride in saying we are from the country where #SudhaMurthy hails. An unmissable episode awaits you in the #KBCFinaleWeek at 9 PM only on Sony. pic.twitter.com/nfwED1Mfq3
— Sony TV (@SonyTV) November 23, 2019
इस शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि सुधा हुबली से पहली महिला इंजीनियर रही हैं. वहीं सुधा मूर्ति को इंजीनियर के तौर पर करियर चुनने को लेकर कई उतार चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा. सुधा ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वो पूरी क्लास में अकेली लड़की थी. सुधा ने बताया कि वो एक ऐसी अकेली लड़की थी जो 599 लड़कों के बीच इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी.
पढ़ें- 'केबीसी 11' के तीसरे करोड़पति बने गौतम कुमार झा से एक मुलाकात...
वहीं सुधा ने बताया कि जब 1968 में उनका इंजीनियरिंग करने के मन हुआ तो उनकी दादी ने कहा था कि हम समाज में तुम्हारे लिए कोई योग्य लड़का नहीं खोज पाएंगे. वहीं सुधा ने बताया कि उनके करियर के लिए उनके माता-पिता भी उनको अलग-अलग राय दे रहे थे.
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि लड़की का इंजीनियरिंग करना कल्पना से बाहर है. लोगों का कहना था कि इंजीनियरिंग लड़कों का क्षेत्र है. लेकिन सुधा ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग करने को लेकर अपना मन बना लिया था. सुधा ने बताया कि इंजीनियरिंग को लेकर सभी लोग उनके फैसले के खिलाफ थे.
वहीं इस शो में शुक्रवार के एपिसोड में वह देवदासी महिलाओं के जरिए बुनी गई चादर अमिताभ बच्चन को तोहफे में देती नजर आएंगी. वहीं सोनी टीवी ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.