हैदराबाद : देश से जुड़े मुद्दो पर बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है. ट्विटर के अनुसार अभिनेत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नियमों का उल्लंघन किया है जिसके कारण उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
अभिनेत्री ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार अकाउंट सस्पेंड होने पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ' ट्विटर ने मेरी बात साबित कर दी है कि वे अमेरिकी हैं और श्र्वेत रंग वालों को जन्म से लगता है कि अश्र्वेत रंग वाले उनके गुलाम हैं, वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना या करना है. मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं, जिसमें सिनेमा के रूप में मेरी अपनी कला भी शामिल है.