ETV Bharat / sitara

सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत, 3 गिरफ्तार

तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए है. सूचना पाकर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

three students died
बच्चों की मौत
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:51 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में शुक्रवार एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार ढह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बिल्डिंग कंट्रेक्टर और हेड मास्टर के नाम शामिल हैं. आरोपियो के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. सीएम ने मामले में मृतक के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को तीन लाख रूपए देने की बात कहीं गई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हुई और इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह स्कूल तिरूनेलवेली निगम कार्यालय की इमारत के बगल में स्थित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.

इस हादसे में मारे गए छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए तिरूनेलवेली जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं और घायल छात्रों को तिरूनेलवेली मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो': कांग्रेस नेता की विधानसभा में अभद्र टिप्पणी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाथरूम की दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: किरंदुल में लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

(इनपुट-आईएएनएस)

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में शुक्रवार एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक सरकारी स्कूल के बाथरूम की दीवार ढह जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बिल्डिंग कंट्रेक्टर और हेड मास्टर के नाम शामिल हैं. आरोपियो के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. सीएम ने मामले में मृतक के परिजनों को 10 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को तीन लाख रूपए देने की बात कहीं गई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हुई और इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह स्कूल तिरूनेलवेली निगम कार्यालय की इमारत के बगल में स्थित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है.

इस हादसे में मारे गए छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए तिरूनेलवेली जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं और घायल छात्रों को तिरूनेलवेली मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो': कांग्रेस नेता की विधानसभा में अभद्र टिप्पणी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाथरूम की दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: किरंदुल में लौह अयस्क से भरे मालगाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Dec 21, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.