ETV Bharat / sitara

भारत में और काम करना चाहते हैं क्रिस्टोफर नोलन - क्रिस्टोफर नोलन फिल्म टेनेट

हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन भारत में और काम करना चाहते हैं. उनका कहना है कि भारत में उन्हे अद्भुत अनुभव हुआ और भारतीय अभिनेताओं के साथ वह ज्यादा काम करना चाहते हैं.

Christopher Nolan Wants to work more in India
भारत में और काम करना चाहते हैं क्रिस्टोफर नोलन
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 3:25 PM IST

नई दिल्ली : हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन का कहना है कि वह वापस भारत में आना चाहते हैं और फिर से शूटिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वह भारत में आकर भारतीय अभिनेताओं के साथ काम करना चाहते हैं.

नोलन ने कहा, 'मैं कभी भी बहुत आगे के समय की योजना नहीं बनाता. लेकिन मुझे भारत में एक अद्भुत अनुभव हुआ और मैं निश्चित रूप से यहां वापस आना चाहता हूं और भारतीय अभिनेताओं के साथ भारत में और ज्यादा काम करना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करने वाला हूं.'

बता दें कि ऑस्कर विजेता नोलन 2012 की अपनी वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेस' के कई अहम सीन जोधपुर में फिल्माए थे. इसके अलावा उनकी नई फिल्म 'टेनेट' के कुछ हिस्से मुंबई में फिल्माए गए हैं.

फिल्म 'टेनेट' में बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया समेत कई भारतीय प्रतिभाएं शामिल हैं. इसे लेकर नोलन ने पहले कहा था, 'मुंबई के फिल्म निर्माताओं से मिलने और मुंबई के दर्शनीय स्थलों को देखने का अनुभव मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक रहा. इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि कैसे यहां वापस आ सकूं और काम कर सकूं.'

पढ़ें : कोविड के वक्त बेटे से मिलने में आई दिक्कत : लियाम पेने

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के इस प्रोजेक्ट में रॉबर्ट पैटिनसन, जॉन डेविड वॉशिंगटन, एलिजाबेथ डेबिकी, केनेथ ब्रनाग, माइकल केन, आरोन टेलर-जॉनसन और क्लेमेंस पोइसी भी शामिल हैं. फिल्म को सात देशों - भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, एस्टोनिया, इटली और नॉर्वे में शूट किया गया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

नई दिल्ली : हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन का कहना है कि वह वापस भारत में आना चाहते हैं और फिर से शूटिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वह भारत में आकर भारतीय अभिनेताओं के साथ काम करना चाहते हैं.

नोलन ने कहा, 'मैं कभी भी बहुत आगे के समय की योजना नहीं बनाता. लेकिन मुझे भारत में एक अद्भुत अनुभव हुआ और मैं निश्चित रूप से यहां वापस आना चाहता हूं और भारतीय अभिनेताओं के साथ भारत में और ज्यादा काम करना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं आगे क्या करने वाला हूं.'

बता दें कि ऑस्कर विजेता नोलन 2012 की अपनी वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेस' के कई अहम सीन जोधपुर में फिल्माए थे. इसके अलावा उनकी नई फिल्म 'टेनेट' के कुछ हिस्से मुंबई में फिल्माए गए हैं.

फिल्म 'टेनेट' में बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया समेत कई भारतीय प्रतिभाएं शामिल हैं. इसे लेकर नोलन ने पहले कहा था, 'मुंबई के फिल्म निर्माताओं से मिलने और मुंबई के दर्शनीय स्थलों को देखने का अनुभव मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक रहा. इसने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि कैसे यहां वापस आ सकूं और काम कर सकूं.'

पढ़ें : कोविड के वक्त बेटे से मिलने में आई दिक्कत : लियाम पेने

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के इस प्रोजेक्ट में रॉबर्ट पैटिनसन, जॉन डेविड वॉशिंगटन, एलिजाबेथ डेबिकी, केनेथ ब्रनाग, माइकल केन, आरोन टेलर-जॉनसन और क्लेमेंस पोइसी भी शामिल हैं. फिल्म को सात देशों - भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, एस्टोनिया, इटली और नॉर्वे में शूट किया गया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 12, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.