मुंबईः 'बिग बॉस 13' के सभी कंटेसटेंट्स रविवार को घर में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस बार सेलेब कंटेस्टेंटस के साथ शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस के मेहमान बनकर उनके दिए घर में रहेंगे.
स्टार के बंगले के रूप में मशहूर यह घर सलमान के लिए निजी एरिया बनाया गया है जो कि शो के सेट के बगल में है.
हर साल आर्ट डायरेक्ट ओमंग कुमार सलमान के बंगले को एक बेहतरीन लुक देते हैं और इस बार, बेहतरीन इंटिरियर्स के साथ लकड़ी का शानदार काम और सलमान की पोर्ट्रेट आपको चकाचौंध कर देंगी.लड़की के कलर सफेद और ब्राउन टोन से सजी दीवारें घर में गर्माहट का अहसास कराती हैं.
पढ़ें- 'बिग बॉस 13:' सलमान संग घर में नजर आएंगी माधुरी, लगाएंगी डांस का तड़का!
लिविंग रूम के एक हिस्से में लकड़ी के स्लेट्स, पैनल्स और सलमान का एक आदमकद आर्टवर्क लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ सभी सामानों और आर्टवर्क से सजा डेलिकेट किचन स्पेस है.
बेडरूम को भी लकड़ी के टोन वाले डिजाइन और पर्दों से सजाया गया है साथ ही सलमान की तस्वीरें लगी हुई हैं.
जैसा कि सलमान खुलेपन के शौकिन है तो घर का ओपन एरिया और उसमें फाउंटेन घर के लुक को पूरी तरह कम्प्लीट करता है.
सभी तरह की कारीगरी को देखकर आपको एक बड़े से विला वाला फील आएगा.