ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13': सलमान खान को मिला नया घर! - सलमान खान को मिला नया घर

'बिग बॉस 13' के घर में इस बार सेलेब्स के साथ शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान भी बिग बॉस के मेहमान बनकर रहने वाले हैं. बिग बॉस ने भी अपने होस्ट की खातिरदारी करते हुए उन्हें विलानुमा घर दिया है.

bb13
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:10 PM IST

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के सभी कंटेसटेंट्स रविवार को घर में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस बार सेलेब कंटेस्टेंटस के साथ शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस के मेहमान बनकर उनके दिए घर में रहेंगे.

bb13
salman khan villa


स्टार के बंगले के रूप में मशहूर यह घर सलमान के लिए निजी एरिया बनाया गया है जो कि शो के सेट के बगल में है.

bb13
salman khan villa

हर साल आर्ट डायरेक्ट ओमंग कुमार सलमान के बंगले को एक बेहतरीन लुक देते हैं और इस बार, बेहतरीन इंटिरियर्स के साथ लकड़ी का शानदार काम और सलमान की पोर्ट्रेट आपको चकाचौंध कर देंगी.लड़की के कलर सफेद और ब्राउन टोन से सजी दीवारें घर में गर्माहट का अहसास कराती हैं.

पढ़ें- 'बिग बॉस 13:' सलमान संग घर में नजर आएंगी माधुरी, लगाएंगी डांस का तड़का!

लिविंग रूम के एक हिस्से में लकड़ी के स्लेट्स, पैनल्स और सलमान का एक आदमकद आर्टवर्क लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ सभी सामानों और आर्टवर्क से सजा डेलिकेट किचन स्पेस है.

bb13
salman khan villa

बेडरूम को भी लकड़ी के टोन वाले डिजाइन और पर्दों से सजाया गया है साथ ही सलमान की तस्वीरें लगी हुई हैं.

bb13
salman khan villa

जैसा कि सलमान खुलेपन के शौकिन है तो घर का ओपन एरिया और उसमें फाउंटेन घर के लुक को पूरी तरह कम्प्लीट करता है.

bb13
salman khan villa

सभी तरह की कारीगरी को देखकर आपको एक बड़े से विला वाला फील आएगा.

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के सभी कंटेसटेंट्स रविवार को घर में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस बार सेलेब कंटेस्टेंटस के साथ शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस के मेहमान बनकर उनके दिए घर में रहेंगे.

bb13
salman khan villa


स्टार के बंगले के रूप में मशहूर यह घर सलमान के लिए निजी एरिया बनाया गया है जो कि शो के सेट के बगल में है.

bb13
salman khan villa

हर साल आर्ट डायरेक्ट ओमंग कुमार सलमान के बंगले को एक बेहतरीन लुक देते हैं और इस बार, बेहतरीन इंटिरियर्स के साथ लकड़ी का शानदार काम और सलमान की पोर्ट्रेट आपको चकाचौंध कर देंगी.लड़की के कलर सफेद और ब्राउन टोन से सजी दीवारें घर में गर्माहट का अहसास कराती हैं.

पढ़ें- 'बिग बॉस 13:' सलमान संग घर में नजर आएंगी माधुरी, लगाएंगी डांस का तड़का!

लिविंग रूम के एक हिस्से में लकड़ी के स्लेट्स, पैनल्स और सलमान का एक आदमकद आर्टवर्क लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ सभी सामानों और आर्टवर्क से सजा डेलिकेट किचन स्पेस है.

bb13
salman khan villa

बेडरूम को भी लकड़ी के टोन वाले डिजाइन और पर्दों से सजाया गया है साथ ही सलमान की तस्वीरें लगी हुई हैं.

bb13
salman khan villa

जैसा कि सलमान खुलेपन के शौकिन है तो घर का ओपन एरिया और उसमें फाउंटेन घर के लुक को पूरी तरह कम्प्लीट करता है.

bb13
salman khan villa

सभी तरह की कारीगरी को देखकर आपको एक बड़े से विला वाला फील आएगा.

Intro:Body:

'बिग बॉस 13': सलमान खान को मिला नया घर

मुंबईः 'बिग बॉस 13' के सभी कंटेसटेंट्स रविवार को घर में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में इस बार सेलेब कंटेस्टेंटस के साथ शो के होस्ट सलमान खान भी बिग बॉस के मेहमान बनकर उनके दिए घर में रहेंगे.

स्टार के बंगले के रूप में मशहूर यह घर सलमान के लिए निजी एरिया बनाया गया है जो कि शो के सेट के बगल में है.

हर साल आर्ट डायरेक्ट ओमंग कुमार सलमान के बंगले को एक बेहतरीन लुक देते हैं और इस बार, बेहतरीन इंटिरियर्स के साथ लकड़ी का शानदार काम और सलमान की पोर्ट्रेट आपको चकाचौंध कर देंगी.

लड़की के कलर सफेद और ब्राउन टोन से सजी दीवारें घर में गर्माहट का अहसास कराती हैं.

लिविंग रूम के एक हिस्से में लकड़ी के स्लेट्स, पैनल्स और सलमान का एक आदमकद आर्टवर्क लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ सभी सामानों और आर्टवर्क से सजा डेलिकेट किचन स्पेस है.

बेडरूम को भी लकड़ी के टोन वाले डिजाइन और पर्दों से सजाया गया है साथ ही सलमान की तस्वीरें लगी हुई हैं.

जैसा कि सलमान खुलेपन के शौकिन है तो घर का ओपन एरिया और उसमें फाउंटेन घर के लुक को पूरी तरह कम्प्लीट करता है.

सभी तरह की कारीगरी को देखकर आपको एक बड़े से विला वाला फील आएगा.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.